राष्ट्रीय

कराची विस्फोट में रेंजर्स अधिकारी की मौत, 10 घायल
16-Mar-2021 1:50 PM
कराची विस्फोट में रेंजर्स अधिकारी की मौत, 10 घायल

कराची, 16 मार्च | कराची के ओरंगी टाउन में सोमवार शाम हुए विस्फोट में रेंजर्स के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दो रेंजर्स कर्मियों सहित 10 अन्य घायल हो गए। डॉन न्यूज के मुताबिक, पश्चिम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुहई अजीज ने कहा कि हमले में प्रत्यक्ष रूप से रेंजर्स कर्मियों को निशाना बनाया गया जो इलाके में एक वाहन से गुजर रहे थे, जब एक पार्क की गई मोटरसाइकिल में रखे बम में विस्फोट हो गया और रेंजर्स कर्मी इसकी चपेट में आ गए।

एसएसपी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, तीन रेंजर्स कर्मी और सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बुरी तरह से घायल रेंजर्स के एक अधिकारी ने दम तोड़ दिया।

सीटीडी के डीआईजी उमर शाहिद हामिद ने कहा कि प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है।

मोमीनाबाद एसएचओ गुल मोहम्मद अवान ने भी पुष्टि की है कि बम ओरांगी टाउन -5 में खड़ी मोटरसाइकिल में लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि कराची ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी और एंटी-व्हीकल लिफ्टिंग सेल के एक कांस्टेबल, जो विस्फोट के दौरान वहां से गुजर रहे थे, घायलों में से एक हैं।

बम रोधी दस्ते की एक टीम को इलाके में बुलाया गया।

जांचकर्ता विस्फोट स्थल से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सिंध के पुलिस महानिरीक्षक मुश्ताक अहमद महार ने एक मुख्य मार्ग पर 'रेंजर्स मोबाइल पर आतंकी हमले' से संबंधित जानकारी ली और पश्चिम एसएसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

सिंध के गवर्नर इमरान इस्माइल ने इस विस्फोट को चिंता का विषय बताया। एक ट्वीट में, उन्होंने कहा कि हमले की तत्काल जांच कराना 'आवश्यक' है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news