खेल

16 बरस बाद सुकमा के भेज्जी में क्रिकेट प्रतियोगिता, सलवा जुडूम के बाद गांव उजड़ गया था
17-Mar-2021 4:53 PM
16 बरस बाद सुकमा के भेज्जी में क्रिकेट प्रतियोगिता, सलवा जुडूम के बाद गांव उजड़ गया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोन्टा, 17 मार्च। भेज्जी कोर्राज माता क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में विगत सात तारीख से ग्रामीण स्तर का क्रिकेट टूर्नामेंट भेज्जी में कराया गया। वर्षों बाद हुए इस टूर्नामेंट में भेज्जी सहित भेज्जी से लगे गच्चनपल्ली, ओन्दरपारा, कोताचेरु,गोरखा बोदारास, रेगडग़ट्टा, मोसलमडग़ु ग्राम के युवा खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शामिल हुए ये सभी टीम अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से है  व पिछड़े हुए हैं। बावजूद इसके खेल के प्रति ललक व जुनून दिखा।

सुकमा जिला के कोन्टा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भेज्जी की एक अपनी अलग पहचान है। भेज्जी में ग्राम देवता के रूप में कोर्राज माता विराजमान है। सलवा जुडूम के शुरू होने से सुकमा जिले के अन्य ग्रामों के साथ साथ ग्राम भेज्जी व अन्य आसपास के ग्राम भी समाप्त हो गए थे। आलम ये हुआ कि वहां के सैकड़ों ग्रामीणों को अपना सब घर, खेती व अन्य सामानों को छोडक़र कोन्टा बेस कैंपो में बसना पड़ा था। सलवा जुडूम से पहले ग्राम भेज्जी में मेला,खेलकूद व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ करता था। अब फिर करीब दोबारा से 16 वर्षो बाद ही सही ग्राम भेज्जी में ग्राम देवता कोर्राज माता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीणों एवं खिलाडिय़ों के मांग पर की गई है।

आयोजकों ने बताया कि सभी टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है,प्रतियोगिता के फाइनल में भेज्जी रॉयल्स व मोसलमडग़ु के मध्य हुआ। जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भेज्जी रॉयल्स की टीम ने विजय हासिल किया।

फाइनल मैच 10 ओवरों का था। फाइनल मुकाबले में भेज्जी ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने उतरी। निर्धारित 10 ओवरों के मैच में भेज्जी की टीम ने मोसलमडग़ु की टीम को मात्र 30 रन में आउट कर दिया। इसके बाद अपनी पारी खेलते हुए भेज्जी  रॉयल्स की टीम ने मात्र 2 विकेट खो कर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर आसान जीत हासिल कर लिया।

वहीं प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- 10001 इजेरामलु (जनपद सदस्य) द्वारा नागेशराव की स्मृति में दिया गया तो वही द्वितीय पुरस्स्कार-  5001 महावीर सिंह (भेज्जी) स्व. राजकुमारी की स्मृति में प्रदाय किया गया है।

भेज्जी ग्राम के ही वरिष्ठ शिक्षक सूर्यकुमार व भूपत,व सचिव रविन्द्र ने बताया कि वर्षों बाद इस क्षेत्र में क्रिकेट टूर्नामेंट के रूप में खुशियाली वापस लौटी है।विगत कई दिनों से इस क्षेत्र के युवा मांग कर रहे थे कि पहले की परंपरा को शुरू करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए जो अब पूरा हुआ है। आने वाले वर्ष में प्रथम पुरुस्कार 25000/- का होगा और द्वितीय पुरुस्कार 15000/- का होगा।

ंभेज्जी के ही महावीर सिंह ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि आज से ठीक 21 वर्ष पहले मेरी माँ स्व.श्रीमती राजकुमारी की स्मृति में गाँव वाले के सहयोग से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता था। पुन: 21 वर्षों के बाद टूर्नामेंट चालू हुआ देखकर गाँव मे बहुत खुशी का माहौल है। वहीं युवाओं व ग्रामीणों में इस प्रतियोगिता को सफल करने में विशेष भूमिका अदा करने वाले सरपंच व जनपद सदस्य श्री इजेरामलु का भी बहुत बड़़ा योगदान रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news