राजनांदगांव

जन अपेक्षाओं के अनुरूप काम करें अफसर- कलेक्टर
11-May-2022 5:04 PM
जन अपेक्षाओं के अनुरूप काम करें अफसर- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 मई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मंगलवार को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिलाधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझे और जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय पर अपने मुख्यालय में उपस्थित रहें। जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करते उनकी समस्याओं का निराकरण समय पर करें। ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर एक अपेक्षा के साथ आपके पास आते हैं। इसे ध्यान में रखते सदभावनापूर्वक आमजन की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के साथ ही उचित निराकारण करें। बैठक में कलेक्टर ने लंबित पत्रों की समीक्षा करते सभी लंबित आवेदनों का समय-सीमा में गुणवत्ता पूर्वक निराकरण करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अपने स्तर पर अपने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले मैदानी अमला के अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक लेकर सभी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन और संचालन की समीक्षा करें। अनुविभाग स्तर पर लंबित पत्रों प्रकरणों एवं समस्याओं का समाधान करते आम जनता को राहत दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि सभी हायर सेकंडरी स्कूलों में आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए राज्य शासन द्वारा राशि का आबंटन किया गया है। कुछ स्कूलों में बिना सामग्री क्रय किए बिना बिल वाउचर लगाकर सामग्री क्रय किए जाने संबंधी उल्लेख किया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सभी हायर सेकंडरी स्कूलों की रैंडम जांच कर सामग्री कार्य किए जाने संबंधी जांच करने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में सामग्री क्रय किए बिना बिल वाउचर लगाया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है। उन्होंने सभी कॉमन सर्विस सेंटर की भी जांच करने कहा है। उन्होंने आम जनता से सेवा के नाम पर निर्धारित राशि से अधिक दर वसूली करने संबंधी प्राप्त शिकायत के आधार पर सभी कॉमन सर्विस सेंटर की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन सेंटरों में निर्धारित राशि से अधिक वसूली किए जाने की शिकायत की पुष्टि होती है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

कलेक्टर ने गौठान योजना अंतर्गत स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की बिक्री सी-मार्ट के माध्यम से कराए जाने संबंधी निर्देश दिए हैं। उन्होंने धन्वंतरी मेडिकल स्टोर के माध्यम से दवाइयों का विक्रय सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के क्रियान्वयन का यथोचित संचालन करने कहा है। उन्होंने कहा कि जिले के अंतर्गत जितने भी नरवा चिन्हित किया गए है। वहां इसका क्रियान्वयन उचित ढंग से किया जाना चाहिए, जहां कहीं भी योजना अंतर्गत कार्य किया जाना शेष हो उसे हर हाल में बरसात से पहले पूरा कर लेने कहा है।

कलेक्टर ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी की सभी प्रकार के स्वततों का भुगतान सेवानिवृत्ति के दिन उसे मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि अपने यहां सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों की पेंशन संबंधी सभी प्रकार के देयकों का भुगतान के लिए पूर्व से कार्रवाई करते उन्हें भुगतान करें। उन्होंने कहा कि जिस विभाग में पेंशन संबंधी प्रकरण लंबित हो उसका अविलंब निराकरण करें।

कर्मचारियों के पेंशन का भुगतान लंबित रखे जाने पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। सभी अधिकारी अभियान चलाकर कर्मचारी का भुगतान करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news