राजनांदगांव

नेत्रहीन पिता की बेटी की शादी में की मदद
11-May-2022 5:09 PM
नेत्रहीन पिता की बेटी की शादी में की मदद

राजनांदगांव, 10 मई। कौरिनभाठा निवासी एक गरीब नेत्रहीन पिता की पुत्री की शादी में शहर की समाजसेवी महिलाओं ने खुलकर मदद की व शादी ब्याह में सामग्री से लेकर वधु के गहने, कपड़े, बर्तन व श्रृंगार की वस्तुएं सहित नेग स्वरूप जोरन दान किया। इस दौरान गरीब नेत्रहीन पिता की पुत्री बीना यादव की आंखें छलछला उठी।

मिली जानकारी के अनुसार समाजसेवी कस्तूरबा महिला मंडल की अध्यक्ष व अधिवक्ता शारदा तिवारी शहर में धर्मपरायण महिला के रूप में जानी जाती है। उसके इस सेवाभाव के चलते कौरिनभाठा निवासी शहर नेत्रहीन पिता बबला यादव ने अपनी पुत्री बीना यादव की शादी में सहयोग के लिए उनके समक्ष पत्र लिखकर गुहार लगाई। नेत्रहीन पिता के इस गुहार पर दीदी ने शहर के अन्य समाजसेवी महिलाओं के माध्यम से उस गरीब नेत्रहीन पिता की बेटी की शादी में खुलकर मदद की। जिसमें दीपिका रणके, प्रभा बरडिया, अलका जानी, विद्या पांडे, टीना यादव, भारती सोनी, निधि बुद्धदेव, आशा गुप्ता, प्रवीणा राठौर, अनिता जैन, सोनाली ओस्तवाल, पप्पू भाईलाल आदि ने बेटी की विदाई पर एक सूटकेस में जोरन दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news