दुर्ग

तबादला के चंद महीनों बाद पटवारी की पुन: पदस्थापना, ग्रामीणों ने किया विरोध
22-Jul-2022 6:45 PM
तबादला के चंद महीनों बाद पटवारी की पुन: पदस्थापना,  ग्रामीणों ने किया विरोध

जनदर्शन में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 जुलाई।
ग्राम कुरूद पटवारी हल्का क्रमांक 50 में स्थानांतरण के चंद महीनों बाद ही पुन: पटवारी इंदिरा मिनोचा की पद स्थापना किए जाने से ग्राम कुरूदवासी आक्रोशित हैम, विरोध स्वरूप ग्रामीणों के द्वारा नव पदस्थ कलेक्टर के प्रथम जनदर्शन कार्यक्रम में पटवारी इंदिरा मिनोचा की पदस्थापना को निरस्त करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। 

जिलाधीश को सौंप् ज्ञापन में तत्कालीन कार्यकाल के दौरान पटवारी द्वारा किए गए दुव्र्यवहार, अपूर्ण कार्य एवं आर्थिक हित को स्थान पर रखे जाने का उल्लेख किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व पार्षद सुशीला देवांगन कांग्रेसी इकाई अध्यक्ष प्रदीप अनीता साहू लीलाधर देवांगन मनोज यादव सहित अनेक ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि इन्दिरा मिनोचा ग्राम कुरूद पटवारी हल्का नंबर 50 में पदस्थ थीं। उस दौरान आम नागरिकों के साथ साथ पटवारी की कार्यशैली से समूचा कृषक वर्ग भी परेशान था। उनके द्वारा कर के सिलसिले में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति से दुव्र्यवहार किया जाता था। पटवारी द्वारा प्रत्येक कार्य के लिए आर्थिक हित को सर्वोपरि रखा जाता था।  पटवारी रिकार्ड की अस्त व्यस्त रखना काम के लिए सभी को परेशान करने पर उनकी शिकायत समस्त ग्राम वासियों द्वारा किये जाने के पश्चात उसका स्थानान्तरण किया गया था। किन्तु इतनी शिकायतों के बावजूद चंद महीनों में  पुन: पटवारी इंदिरा मिनोचा को हल्का में पुन: पदस्थ किया जाना आश्चर्य की बात है। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी पटवारी सुश्री इन्दिरा मिनोचा जहा जहा पदस्थ थी वहा वहा उनकी कार्य शैली विवादग्रस्त रही। सबसे पहले पाटन तहसील में शासकीय भूमि की निजि भूमिस्वामी के नाम पर बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के  दर्ज कर दिया था । जिसके कारण उसे निलम्बन किया गया था । किन्तु पुणे बहाल हो गई। इसी प्रकार दुर्ग तहसील के ग्राम खेदामारा में आबादी का कब्जा पट्टा बनाकर ग्रामवासियों से आर्थिक लाभ प्राप्त  किया था। जिसकी शिकायत समस्त ग्रामवासियों द्वारा की गई, जांच भी हुई थी। इसके बाद जब ग्राम कुरूद में पदस्थ थीं, तब भी आबादी का कब्जा पट्टा बना दिया था। इसकी भी शिकायत किया गया, व्यवहार ठीक नही होने के कारण समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया शिकायत की अवस्था पर स्थानान्तरण किया गया और उसी पटवारी को चंद महीनों बाद पुन: उसी हल्का में पदस्थ किया गया, जिसका ग्रामवासियों ने विरोध किया है।

15 जुलाई को आदेश के अनुसार इन्दिरा मिनोचा का पदस्थापना ग्राम कुरूद पटवारी हल्का क्रमांक 50 में किया गया है। उसे निरस्त करते हुए समस्त ग्रामवासियो को राहत देने का आग्रह समस्त ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर से किया गया है। अगर उक्त आदेश निरस्त नही होता तो समस्त ग्राम वासियों द्वारा उग्र कदम उठाते है तो शासन-प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news