दुर्ग

भाजपा किसान मोर्चा ने सहकारी समितियों में की तालाबंदी
23-Jul-2022 3:13 PM
भाजपा किसान मोर्चा ने  सहकारी समितियों में की तालाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 जुलाई। 
जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आज जिले के सहकारी समितियों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने डीएपी खाद की किल्लत व अघोषित विद्युत कटौती का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही इस दौरान समिति प्रबंधक को नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई।

किसान मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व किसानों ने सुबह 11 बजे से सहकारी समितियों में तालाबंदी कर दी जहां उन्होंने वहां कार्यरत स्टॉफ के बाहर आने के बाद समिति के मु य द्वार पर ताला जड़ दिया समितियों में जड़े गए यह ताले शाम 4 बजे निकाला गया नवक_ी सहकारी समिति में पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा एवं राजमहंत सांवलाराम डाहरे एवं मोर्चा के जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार नगपुरा,  मध्य पाटन, उत्तर पाटन, अहिवारा सोसायटी, दक्षिण पाटन, धमधा सोसाइटी और उतई सोसाइटी  में भी तालाबंदी की गई।

नगपुरा सोसाइटी में आंदोलन का कमान  पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशीला साहू व जागेश्वर साहू, सेवा सहकारी समिति उतई में पूर्व जिप अध्यक्ष  माया बेलचंदन, थानु राम साहू,  जिला उपाध्यक्ष भाजपा उतई मंडल डॉ। अनिल साहू, सेवा सहकारी समिति मुरमुंदा अहिवारा मंडल राजमहंत सांवलाराम डहरे पूर्व विधायक, नटवर ताम्रकार अध्यक्ष नगर पालिका अहिवारा, जिला महामंत्री  सहकारी समिति पेंड्रा वन धमधा मंडल जितेंद्र साहू जिला मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य, नवीन जैन मंडल सेवा सहकारी समिति बोरी लिटिया बोरी मंडल,  लाभचंद बाफना पूर्व संसदीय सचिव एवं पूर्व विधायक,  पवन शर्मा जिला मंत्री, सेवा सहकारी समिति झीट उत्तर पाटन मंडल मोरध्वज साहू जिला पंचायत सदस्य, सेवा सहकारी समिति बटरेल दक्षिण पाटन मंडल डॉ। दयाराम साहू पूर्व विचायक, सेवा सहकारी समिति फुंडा मध्य पाटन मंडल हर्षा चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य एवं खेमलाल साहू मंडल अध्यक्ष को सौंपा गया था, जिनके नेतृत्व में पूरे जिले में ताला बंदी की गई । किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनायक ताम्रकार ने कहा कि किसान डीएपी खाद के लिए परेशान है।

केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार को खाद उपलब्ध कराने के बावजूद सहकारी सोसायटी में न देकर प्राइवेट दुकानों में खाद दे दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news