गोरेला पेंड्रा मरवाही

कबड्डी छत्तीसगढ़ के मिट्टी में रचा बसा खेल है -केशरवानी
07-Jan-2023 9:56 PM
कबड्डी छत्तीसगढ़ के मिट्टी में रचा  बसा खेल है -केशरवानी

करगी रोड (कोटा ), 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को प्रोत्साहित कर भूपेश सरकार ने छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को जगाने का कार्य किया । कबड्डी छत्तीसगढ़ के मिट्टी में रचा बसा खेल है । आने वाले समय में गाँव के यही खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर इस अंचल और प्रदेश का नाम रौशन करेंगे । उद्गार जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ग्रामीण विजय केशरवानी ने ग्राम गोबरीपाठ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के तत्वाधान में आयोजित विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विजय केसरवानी ने व्यक्त किया।

   उन्होंने आगे कहा की कांग्रेस आंदोलन से निकली पार्टी है, जो न केवल राजनीतिक गतिविधियां करती है बल्कि रचनात्मक कार्यों में भी अपनी महती योगदान अदा करती है यह इसी का परिणाम है की कांग्रेस पार्टी ने अंचल के खेल प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध कराने के लिए यह आयोजन कर रही है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा की यह आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  विजय केशरवानी  के सोच का नतीजा है । वे चाहते थे की कोटा में कबड्डी प्रतियोगिता का एक ऐसा आयोजन हो जिसमे विधानसभा के  प्रत्येक गांवों की टीम उसमे हिस्सा ले सके जिसमे कोई भी विधानसभा से बाहर का खिलाड़ी हिस्सा न ले जिससे क्षेत्र की प्रतिभाओं की पहचान की जा सके और उन्हे आने वाले समय में एक अच्छा मंच उपलब्ध करा सके । पूरे विधानसभा को 11 जोन में विभाजित किया गया है और यह प्रतियोगिता सभी जोन में आयोजित की जाएगी और समापन कोटा या रतनपुर जैसे बड़े स्थान पर किया जाएगा ।

कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर अध्यक्ष रमेश सूर्य , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलगहना के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया गंधर्व , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण जोन) अध्यक्ष यासीन खान ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन अरुण त्रिवेदी ने किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के महामंत्री आशीष शर्मा, गणेश कश्यप , संतोष बघेल , राजू सीदार, सुरेश सिंह चौहान, अभिषेक मिश्रा, हेमकुमार नेताम,  कुलवंत सिंह, आक्रोश द्विवेदी, दिलीप श्रीवास,  हंस मणि महंत, पावक सिंह, सहदेव सिंह राज, जनपद सदस्य  शांति बाई मरकाम, जनपद सदस्य विजय जायसवाल, जनपद सदस्य कांति महेंद्र ध्रुव, पार्षद बबलू अहिरवार , सोनू मानिकपुरी, जब्बार खान,  शैलेश गुप्ता,पार्षद प्रदीप परमार, प्रदीप गुप्ता,  , रामलोचन साहू ,शिव विश्वकर्मा, यशवंत उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news