गोरेला पेंड्रा मरवाही

आंगनबाड़ी केंद्र में मधुमक्खियों का हमला, मासूम की मौत, एक जख्मी
11-Aug-2023 8:36 PM
आंगनबाड़ी केंद्र में मधुमक्खियों का हमला, मासूम की मौत, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 अगस्त। आंगनबाड़ी केंद्र में मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया, जिससे 5 साल के एक बालक ऋषभ की मौत हो गई। बुरी तरह जख्मी एक-दूसरे बालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना गौरेला ब्लॉक के दोजरा गांव की है। यहां के आंगनबाड़ी के टॉयलेट में मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता मौजूद है। यहां पढऩे और आहार के लिए आने वाले बच्चे तथा स्टाफ इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर ने अनदेखी करते हुए इसे हटवाया नहीं।

बीते 9 अगस्त को दोपहर में मधुमक्खियों के झुंड ने छात्रों पर हमला कर दिया। इसमें ऋषभ और लक्ष्य ने भी भागने की कोशिश की लेकिन वे एक नाली में गिर गए। लक्ष्य किसी तरह भाग निकला लेकिन ऋषभ पर मधुमक्खियां टूट पड़ीं। खबर मिलने पर बच्चों के पालक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन लक्ष्य को वहां नहीं बचाया जा सका। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर की शिकायत महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से की है। उनका कहना है कि खतरा होते हुए भी मधुमक्खियों के छत्ते को हटाने के लिए इन लोगों ने कदम नहीं उठाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news