महासमुन्द

दीवानपाली में आवागमन हुआ सुगम, बरसात के कारण जल भराव से मार्ग अवरुद्ध था
06-Jul-2023 8:32 PM
दीवानपाली में आवागमन हुआ सुगम, बरसात के कारण जल भराव से मार्ग अवरुद्ध था

एसडीएम की त्वरित कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 6 जुलाई। सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत लम्बर, बोड़सरा, सिंघोडा मार्ग से संबंध ग्राम दीवानपाली के पहुंच मार्ग में जल जमा होने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उसका तत्काल निराकरण करके जल निकासी करते हुए तथा कीचड़ साफ करके जीएसबी मैटेरियल डालकर इस मार्ग को यातायात हेतु पूर्णतया सुगम बना दिया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी हेमंत नंदनवार के संज्ञान में आते ही उन्होंने संबंधित फर्म को इस आशय के निर्देश दिए थे कि मार्ग से जलभराव को हटाते हुए एवं जल निकासी करते हुए कीचड़ को हटाकर सुगम यातायात बहाल करें। मालूम हो कि इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा सडक़ के किनारे गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था। जिससे मुख्य मार्ग में पानी भर गया था। अब इस गांव में आवाजाही सुगम हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news