महासमुन्द

शराबबंदी की मांग को लेकर नौटंकी करने वाली भाजपा एसी कूलर लगाकर शराब पिलाने की तैयारी कर रही-विनोद चंद्राकर
16-May-2024 3:11 PM
शराबबंदी की मांग को लेकर नौटंकी करने वाली भाजपा एसी कूलर लगाकर शराब पिलाने की तैयारी कर रही-विनोद चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 मई।
पिछले 5 वर्ष शराबबंदी के नाम पर नौटंकी करने वाले भाजपा ने सरकार बनते ही शराब में अकूत कमाई का रास्ता ढूंढ निकाला है। पहले शराब के एक पव्वे से लेकर बोतल में 10 से 200 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कर 11 हजार करोड़ रुपए कमाई का लक्ष्य रखा। शराब के दामों में वृद्धि कर छग वासियों के जेब में डाका डाला। अब शराब बेचने के साथ एसी कूलर लगाकर आहता के माध्यम से पीने की सुविधा देकर लोगों को शराब की आदी बनाने पर तुली हुई है। 

पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने उक्त वक्तव्य भाजपा सरकार द्वारा शराब दुकानों के पास चखना सेंटर खोले जाने की योजना की निंदा करते हुए कही। श्री चंद्राकर ने कहा कि शराब दुकानों में आहता खोलने से इसका बुरा असर लोगों पर पड़ेगा। शराब के शौकीन जो लोग दुकान से सीमित मात्रा में शराब खरीद कर चले जाते थे, वे आहता में बैठकर असीमित शराब का सेवन करेंगे। जिसका प्रभाव उनके घर परिवार पर पड़ेगा। इसके अलावा छोटी-छोटी बात पर मारपीट सहित अन्य गंभीर अपराध शराब दुकानों के आसपास ज्यादा होता है। ऐसे में शराबियों की भीड़ आहता में रहेगी। जिससे विवाद, अपराधिक कृत्यों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में विपक्ष में रहते भाजपा ने शराबबंदी की मांग करने का जमकर नौटंकी किया था। भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेता शराबबंदी की मांग का दिखावा कर रहे थे। लेकिन भाजपा के शराब नीति, आहता नीति पर सभी मौन साधे बैठे हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि जुमलों की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी कथनी और करनी में अंतर है तथा इन्हें प्रदेश वासियों से कोई सरोकार नहीं है। उन्हें केवल अपनी जेबें भरना है। साथ ही आहतों के माध्यम से करोड़ों की हेराफेरी करने का प्लान तैयार किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news