महासमुन्द

पौधा तुहर दुआर योजना शुरू
09-Jul-2023 9:42 PM
पौधा तुहर दुआर योजना शुरू

बागबाहरा, 9 जुलाई। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत, महासमुंद वनमंडल के वन परिक्षेत्र बागबाहरा में, विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव द्वारा पौधा तुहर दुआर योजना का शुभारंभ, वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम उपवनमंडलाधिकारी महासमुंद अब्दुल वाहिद खान, सहायक वन संरक्षक महासमुंद विकास चंद्राकर एवं समस्त वन परिवार बागबाहरा अन्य गणमान्य नागरिकों एवं हितग्राहियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना है।  इसके तहत आम , अमरूद ,जामुन , कटहल आंवला ,श्री आंवला , नीम ,अर्जुन आदि विभिन्न प्रजाति के 50000 फलदार एवं छायादार पौधों का निशुल्क वितरण वन विभाग द्वारा किया जाएगा। इस योजना का लाभ वन परिक्षेत्र बागबाहरा के समस्त ग्रामवासी ले सकते हैं। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ठाकुर शहर अध्यक्ष केजू चक्रधारी शहजान पाशा कुमार ढ़ीढ़ी गणेश शर्मा समीम खान लीलाधर चंद्राकर दिलीप चक्रधारी एवं वन परीक्षेत्र बागबाहरा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news