महासमुन्द

रेत उत्खनन बंद रखने के आदेश के बावजूद अवैध परिवहन व भंडारण करते 12 हाईवा जब्त
19-Jul-2023 3:42 PM
रेत उत्खनन बंद रखने के आदेश के बावजूद अवैध परिवहन व भंडारण करते 12 हाईवा जब्त

खनिज अमले की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख 27 हजार रुपए अर्थदंड प्रस्तावित किया 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जुलाई।
वर्षा काल में रेत उत्खनन बंद रखने के स्पष्ट आदेश के बावजूद धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन व अवैध भंडारण के विरूद्ध खनिज अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 हाईवा वाहनों को जब्त कर उनके विरूद्ध मामला दर्ज कर 5 लाख 27 हजार 647 रुपए अर्थदंड प्रस्तावित किया है। 

मालूम हो कि खनिज अमले की कार्रवाई के बावजूद महानदी से दिन-रात अवैध रेत उत्खनन बारहों महीने जारी रहता है। हाल शामिल ही में मिली शिकायतों के बाद एक बार फि र खनिज विभाग की टीम ने राज्य शासन के निर्देश पर अवैध उत्खनन, परिवहन तथा अवैध भंडारण के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव के नेतृत्व में टीम ने बरबसपुर,बडग़ांव, चिंगरौद तथा बिरकोनी क्षेत्र में 1 दर्जन हाईवा वाहनों को दबोचा है।

खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने बताया कि इन वाहनों में रेत,फ र्शी पत्थर, चूना पत्थर और कोयला भरा हुआ था। रेत भरे वाहनों की संख्या ज्यादा है। तुमगांव के समीप पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर के जांजगीर.चांपा से आ रही थी। इन्हें हाईवे पर टीम ने दबोचा। 

हाईवा सीजी 04 एनएच.6028, सीजी 04 जेई. 0977 को रेत का अवैध परिवहन बिना रायल्टी पर्ची करते पकड़ा गया। जबकि सीजी 04.एनएस.5449, सीजी 04 एनटी. 5994 तथा हाईवा सीजी 06.जी. 1900 को चूना पत्थर गिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। सभी वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना महासमुंद, तुमगांव, सरायपाली में रखा गया है। 

उन्होंने बताया कि बिरकोनी, तुमगांव, सरायपाली में रखा गया है। बिरकोनी, बरबसपुर, बडग़ांव क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण कर भंडारित रेत की वैधता की भी जांच की जा रही है। बिरकोनी औद्योगिक क्षेत्र और बडग़ांव में रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई कर लाखों रुपए अर्थदंड वसूल करने की कार्रवाई प्रक्रिया में है। 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ अखबार में वर्षा काल में रेत उत्खनन बंद रखने के स्पष्ट आदेश के बावजूद धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन की खबर छपी थी। जिस पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news