सरगुजा

शराब के नशे में मिले 2 शिक्षक निलंबित, 2 का रुका वेतन
21-Jul-2023 8:22 PM
शराब के नशे में मिले 2 शिक्षक निलंबित, 2 का रुका वेतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 जुलाई।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर के निरीक्षण में शराब के नशे में पाये गये 2 शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा 2 व्याख्याताओं का जुलाई का वेतन रोक दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर रविकांत यादव द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण उपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराया था। जिसमें प्रा.शा. धौरापारा में पदस्थ प्रधान पाठक नारसिंह मरकाम तथा प्रा.शा. सलकापारा में पदस्थ सहा.शि.एल.बी. सुनील कुजूर आदतन शराब का सेवन का विद्यालय आने एवं अध्ययन-अध्यापन नहीं कराने का उल्लेख किया गया था।
 
निरीक्षण दिवस को भी उक्त दोनों शिक्षक शराब का सेवन कर विद्यालय आये थे। जिनपर कार्रवाई करते हुए प्रथम दृष्टया कदाचार के दोषी पाये जाने के फलस्वरूप निलंबित कर दिया गया है। वहीं शास. हाई स्कूल सोनतराई के निरीक्षण में  अरूणा मसीह व्याख्यात एल.बी. (प्रभारी प्राचार्य) तथा सरिता खलखो व्याख्याता एल. बी. अनुपस्थित पाये जाने के कारण माह जुलाई 2023 का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समस्त प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समयानुसार विद्यालय का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। 

निरीक्षण में लापरवाही पाये जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारियों को सतत् निरीक्षण किये जाने का निर्देश दिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news