सरगुजा

साँप के काटने से गंभीर बच्चे को बिना इलाज रेफर, मौत
21-Jul-2023 8:23 PM
साँप के काटने से गंभीर बच्चे को बिना इलाज रेफर, मौत

   चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप, कार्रवाई की मांग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 21 जुलाई।
लखनपुर विकासखंड में डॉक्टर के द्वारा इलाज में लापरवाही करने की मामला सामने आया है, जहां परिवार वालों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी में साँप के काटने से गंभीर हुए बच्चे का इलाज किए बिना लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी मौत हो गई है। इधर परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बच्चे का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

लखनपुर विकासखंड के घुचूडाड़ में मांझी परिवार के 5 साल के बच्चे को जहरीले सांप ने शुक्रवार को तडक़े सुबह काट लिया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी लाया गया। जहां परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा बच्चे की उपचार तो छोडि़ए जांच तक नहीं की गई, वहीं अस्पताल के बाहर से ही बेहतर इलाज के लिए लखनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया,जहां लखनपुर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इधर परिवार के संमतिया माझी मृतक बच्चे की माँ एवं मंगल साय राठी सरपंच कुन्नी ने कहा कि किसी भी तरह से डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी।

इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी के डॉ.अनुराग सिंह यादव ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीमित संसाधन हैं,बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे रेफर किया गया था। अगर परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं तो मैं मानता हूं कि हमसे गलती हुई है, आने वाले दिनों में इसको लेकर सुधार किया जाएगा और किसी भी तरीके से भविष्य में गलती ना हो, उसके लिए और बेहतर प्रयास करने के साथ बेहतर उपचार की बात भी कही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news