सरगुजा

मणिपुर घटना के विरोध में युवक कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका
22-Jul-2023 8:19 PM
मणिपुर घटना के विरोध में युवक कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 जुलाई।
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना के विरोध में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

युवक कांग्रेसियों ने राजीव भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाल घड़ी चौक पहुंचे, वहां केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुतला जलाने के दौरान युवक कांग्रेसियों की पुलिस कर्मियों से झड़प भी हुई।

इस मौके पर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकल झा ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ उपद्रवियों ने जो जघन्य अपराध किया है, उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है। केंद्र व राज्य की सरकार लगातार उपद्रवियों के आगे नतमस्तक है। जिस कारण ऐसी घटना देखने को मिल रही है। युंका आरटीआई सेल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी को मणिपुर घटना पर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। सरकार की कथनी और करनी में जो अंतर है वह मणिपुर में देखने को मिला है।

युंका नेता आतिफ रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री कानून व्यवस्था मजबूत करने की बात कर रहे हैं, जबकि मणिपुर में भाजपा का शासन है। मणिपुर जल रहा है। स्थिति इतनी भयंकर कैसे हो गई इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मणिपुर मामले में इतने विलंब से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्हें सबसे पहले भाजपा शासित राज्यों को समझाना चाहिए। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news