सरगुजा

कूरियर कंपनी का साढ़े 15 लाख लेकर फरार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार
22-Jul-2023 8:27 PM
कूरियर कंपनी का साढ़े 15 लाख लेकर फरार आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,22 जुलाई।
डीटीडीसी कूरियर कंपनी की फे्रंचाइजी लेकर कूरियर सेवा से अर्जित राशि 15 लाख 57 हजार लेकर 2019 से फरार आरोपी की घेराबंदी कर रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ डीटीडीसी कूरियर कंपनी के एरिया मैनेजर प्रार्थी कृष्णा भगत (47) गुढिय़ारी रायपुर ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रवि बजरानी (30) ब्रम्हरोड अम्बिकापुर हा.मु. रायपुर वर्ष 2019 में ब्रम्हरोड अम्बिकापुर में कूरियर कम्पनी डीटीडीसी कूरियर सर्विस की फे्रंचाइजी  कम्पनी से लेकर कूरियर का व्यवसाय पर रहा था। आरोपी द्वारा कोरियर सर्विस के दौरान क्लेशन का 15 लाख 57 हजार 328 रुपये का गबन कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त मामले में विवेचना के दौरान पाया गया कि डीटीडीसी नागपुर में कूरियर तथा ई-कॉमर्स पार्सल डिलीवरी हेतु रवि बजरानी से अनुबंध किया था, उसके पश्चात दिनांक 16 अप्रैल 2019 से दिनांक 1 अक्टूबर 2019 तक जिन पार्सलों में मोबाइल, कपड़े, जूते, घडिय़ा तथा अन्य सामाग्री की डिलीवरी आरोपी के द्वारा की गई थी तथा उसके नगद रुपये लगभग 1557328/- रुपये आंकी गई थी। आरोपी द्वारा डीटीडीसी कूरियर सर्विस को देय था, उक्त रुपये को कंपनी को भुगतान न करते हुये रकम सहित आरोपी के फरार होने पर तथा आरोपी द्वारा फर्म से की अनुबंध के अनुसार अमानत में ख्यानत करना पाया गया है।आरोपी द्वारा धारा सदर का अपराध करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news