सरगुजा

केआर टेक्निकल महाविद्यालय में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर पांच दिनी सेमिनार कल से
23-Jul-2023 1:59 PM
केआर टेक्निकल महाविद्यालय में रिसर्च मेथोडोलॉजी पर पांच दिनी सेमिनार कल से

संत गहिरा गुरु विवि के पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को होगा फायदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 जुलाई।
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर केआर टेक्निकल महाविद्यालय अंबिकापुर के आइक्यूएसी और रिसर्च सेल के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के सभाकक्ष में रिसर्च मेथोडोलॉजी विषय पर 24 जुलाई से 28 जुलाई तक पांच दिवसीय सेमिनार का  आयोजन किया जा रहा है जिससे इस अंचल के वे छात्र-छात्राएं जो रिसर्च के फील्ड में आगे बढ़ते हुए संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा से पीएचडी करना चाहते हैं उन्हें इसका लाभ मिल सके।

महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष श्री कांत दुबे, उपाध्यक्ष राहुल जैन, डायरेक्टर रीनू जैन और प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने सेमिनार में सहभागिता लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी है । इस सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय के आइक्यूएसी और रिसर्च सेल के द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा इस सेमिनार में वे सभी लोग भाग ले सकते हैं जो पीएचडी प्रवेश परीक्षा का फार्म भर रहे हैं।

केआर टेक्निकल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश वर्मा ने बताया कि पहले दिन 24 जुलाई के सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. अनिल सिन्हा, प्रोफेसर, शासकीय पीजी कॉलेज अंबिकापुर रहेंगे, जिनके द्वारा इंट्रोडक्शन टू रिसर्च एंड इट्स टाइप्स विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। दूसरे दिन 25 जुलाई के सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ.आनंद कुमार। प्रोफेसर, शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज अंबिकापुर रहेंगे, जिनके द्वारा आईडेंटिफाइंग द रिसर्च प्रोबलम एंड रिव्यु ऑफ लिटरेचर विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।

तीसरे दिन के सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. ज्योत्सु दत्ता, प्रोफेसर, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर सरगुजा रहेंगे, जिनके द्वारा रिसर्च क्वेश्चंस, ऑब्जेक्टिव्स, हाइपोथेसिस एन्ड रिसर्च डिजाइन विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। चौथे दिन के सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ. साकेत रंजन परावीर प्रोफेसर, कृष्टु जयंती कॉलेज बेंगलुरु कर्नाटक रहेंगे, जिनके द्वारा सेंपल डिजाइन, डाटा कलेक्शन एंड एनालिसिस विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम के पांचवें और अंतिम दिन 28 जुलाई 2023 के सेमिनार के मुख्य वक्ता डॉ.अखिलेश द्विवेदी, प्रोफेसर, शासकीय गर्ल्स पीजी कॉलेज अंबिकापुर रहेंगे, जिनके द्वारा रिसर्च रिपोर्ट और रिसर्च एथिक्स विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रितेश वर्मा ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के पीएचडी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अधिक से अधिक संख्या में इस सेमिनार में भाग लेने की अपील की है जिससे सभी को प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में लाभ मिल सकें।

इस सेमिनार में पंजीयन के लिए बिट डॉट एल वाई स्लेश केआरटीसी लिंक का प्रयोग कर सकते है या महाविद्यालय के वेबसाइट को विजिट कर सकते है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news