सरगुजा

गुजरात के 15 पुलिसकर्मियों का दल सरगुजा में सांस्कृतिक भ्रमण पर पहुंचा
24-Jul-2023 8:37 PM
गुजरात के 15 पुलिसकर्मियों का दल  सरगुजा में सांस्कृतिक भ्रमण पर पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जुलाई।
गुजरात के 15 पुलिसकर्मियों का दल छत्तीसगढ़ के जिला सरगुजा में सांस्कृतिक भ्रमण के लिए पहुंचा। दोनों राज्यों के पुलिसकर्मियों के दलों द्वारा एक दूसरे राज्य की पुलिसिंग से अवगत होंगे।

राज्यों के पुलिस बलों के बीच सांस्कृतिक संस्कृति के आदान-प्रदान के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात को छत्तीसगढ़ के साथ एक जोड़ी राज्य के रूप में तय किया गया है। इसी क्रम में गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों/जिलों से पुलिस बल के सदस्यों को 15 दिनों के लिए गुजरात एवं गुजरात  के विभिन्न शहरों/जिलों के पुलिसकार्मियों को 15 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ का भ्रमण कराया जाना सुनिश्चित हुआ था।  इस प्रकार से दोनों राज्यों के पुलिसकर्मी एक दूसरे के राज्यों की सांस्कृतिक संस्कृति एवं पुलिस बल की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर संस्कृति का आदान प्रदान करेंगे एवं एक दूसरे के राज्यों की पुलिस कार्यवाही को देखेंगे और सीखेंगे।

उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं। तय समय सारिणी के अनुसार विभिन्न जिलों/शहरो के थानो, पुलिस कार्यालयों एवं प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जायगा, जिससे एक राज्य के पुलिसकर्मी अन्य राज्य के सांस्कृतिक महत्त्व एवं कार्यशैली से अवगत हो सके। इसी क्रम में 21 जुलाई को गुजरात राज्य से 15 महिला पुलिस कर्मियों का दल सरगुजा जिले पहुंच गया है।

आगे के तय कार्यक्रम के अनुसार गुजरात से आए पुलिसकर्मियों को 21 जुलाई  को सर्वप्रथम शहर के थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, महिला थाना, अजाक थाना यातायात शाखा, पुलिस कैंटीन, ताईकाँडो क्लब, कंट्रोल रूम, साइबर सेल का भ्रमण कराया गया।

22 जुलाई को पुलिस दल को केंद्रीय जेल, दरिमा हवाई पट्टी, घुनघुट्टा डैम, ठिनठिनी पत्थर, ऑक्सीजन पार्क का भ्रमण कराया गया, 23 जुलाई को सरगुजा जिले का मुख्य पर्यटन स्थल मैनपाट, मैनपाट पीटीएस, कमलेश्वरपुर थाना, दलदली, टाइगर पॉइंट समेत अन्य पर्यटन केंद्र का भी भ्रमण कराया गया।

24 जुलाई को पुलिस दल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्ट्रट कार्यालय सहित परिसर के विभिन्न शाखाओ का भ्रमण कराया गया हैं। शाम को आईजी कार्यालय एवं होमगार्ड कार्यालय का भी भ्रमण कराकर सरगुजा पुलिस एवं अन्य विभागों की कार्यशैली से गुजरात राज्य के पुलिसकर्मियों को अवगत कराया जा रहा है।

इसी प्रकार सरगुजा जिले के 15 पुलिसकर्मी  21 जुलाई को गुजरात राज्य पहुंच चुके हैं, जिन्हें  22 जुलाई को अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, जैन मंदिर, 23 जुलाई को शाही बाग़, अहमदाबाद थाना एवं महिला थाना पूर्व, एवं अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराया गया हैं, आज दिनांक को पुलिस टीम को साइबर पुलिस स्टेशन, साइबर फोरेनसिक लैब का भ्रमण कराकर गुजरात राज्य की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा है। 

इसी प्रकार दोनों राज्यों के पुलिस बलो के 15 दिवसीय भ्रमण में विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। आगे जिला मुख्यालय सहित रेंज के सभी प्रमुख धार्मिक एवं संस्कृतिक एवं पुलिसिंग कार्यप्रणाली से सम्बंधित आवश्यक स्थानों का लगातार भ्रमण कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news