सरगुजा

पीएचसी कुन्नी के लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की मांग को ले प्रदर्शन
24-Jul-2023 8:40 PM
पीएचसी कुन्नी के लापरवाह कर्मियों  पर कार्रवाई की मांग को ले प्रदर्शन

  25 लाख शासन की ओर से क्षतिपूर्ति की राशि दी जाए-प्रबोध  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,24 जुलाई।
लखनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुन्नी में 6 वर्षीय बालक को सांप के काटने के बाद वहां के चिकित्सक एवं कर्मचारियों द्वारा कोई उपचार नहीं कर सीधे रेफर कर देने पर बालक की मौत के बाद  कर्मचारियों की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में भाजपा नेता एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने प्रदर्शन किया। लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। भाजपा नेता प्रबोध मिंज ने बालक के परिजनों को 25 लाख रूपए शासन की ओर से क्षतिपूर्ति की राशि दी जाने की मांग की है।

गौरतलब है कि 22 जुलाई को को ग्रा.पं. कुन्नी के एक मांझी परिवार के 6 वर्षिय बालक को सर्पदश के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुन्नी लाया, 5.30 बजे वहाँ पर चिकित्सक उपस्थित नहीं थे। लैब टेक्निशियन के द्वारा बालक को लखनपुर रेफर कर दिया गया और किसी तरह का कोई इलाज नहीं किया गया। उपचार नहीं होने के कारण उस बच्चे की मृत्यु हो गई।

ग्रामीणों ने मांग की कि दोषी स्वास्थ्य कर्मचारियों पर  तत्काल कार्रवाई करने, पीडि़त परिवार को शासन की ओर से क्षतिपूर्ति के रूप में पच्चीस लाख रूपये दिया जाये।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी कर्मचारियों अधिकारी को 24 घंटे सेवाए संचालित करने हेतु निर्देशित जाए, स्वास्थ्य केन्द्र में संपूर्ण दवाओं की उपलब्धता पूरी करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त मांगों को पूरा करने एवं उचित कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में समस्त जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news