सरगुजा

34 ग्रामीणों को 5 माह से राशन वितरण नहीं, शिकायत
24-Jul-2023 8:42 PM
34 ग्रामीणों को  5 माह से  राशन वितरण नहीं, शिकायत

अंबिकापुर,24 जुलाई। जिले के ग्राम पंचायत पेंड्रखी में 34 राशन कार्डधारियों को 5 महीनों से राशन वितरण नहीं हुआ है। गुस्साए ग्रामीण जिला मुख्यालय अंबिकापुर के खाद्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पेंड्रखी के आश्रित ग्राम पहाड़ कोरजा में 100 से अधिक सदस्य निवासरत हंै,जहां 34 राशन कार्डधारियों को पिछले 4 से 5 महीनों का राशन वितरण नहीं किया गया है। 

ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से टालमटोल कर राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने को मजबूर है। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय के खाद्य अधिकारी के पास शिकायत करने पहुंचे।

जिले के सहायक खाद्य अधिकारी जागेश्वर राम भगत ने बताया कि उदयपुर विकासखंड से आए ग्रामीणों द्वारा पिछले कई महीनों से राशन नहीं मिलने की शिकायत की गई है,जिसकी जांच के लिए तत्काल खाद्य निरीक्षक के द्वारा राशन दुकान संचालक के स्टॉक की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं,जिसमें दोषी पाए जाने पर दुकान संचालक के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news