महासमुन्द

बागबाहरा, भीमखोज एवं महासमुंद में रेलवे संबंधित कार्यों की स्वीकृति
28-Aug-2023 2:40 PM
बागबाहरा, भीमखोज एवं महासमुंद में रेलवे संबंधित कार्यों की स्वीकृति

डीआरयूसीसी संबलपुर की बैठक

बागबाहरा,  28 अगस्त।  संबलपुर रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की संबलपुर में डीआरएम विनीत  सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में डीआयूसीसी मेंबर डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने बागबाहरा, भीमखोज, महासमुंद की कुछ  रेलवे संबंधी मांगों को रखा, जिस पर स्वीकिृति दी गई।

डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने बताया कि बागबाहरा में रेलवे की खाली जमीन को  लीज में देने, बागबाहरा में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए रेलवे गेट की ऊंचाई एक फीट बढ़ाने की, नवागांव अंडरब्रिज एल एस एच 54 जहां पानी भर जाता है संपवेल की  स्वीकृति दी गई ।

इसी तरह भीमखोज में  पुरानी स्वीकृत मांग  प्लेटफार्म नंबर एक में शेड एवम प्लेटफार्म दो में टॉयलेट  बनाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की स्वीकृति दी गई।

शंकर तांडी एवम गणेश शर्मा को  सम्मान पत्र देने की स्वीकृति दी गई।  गौरतलब है कि शंकर तांडी एवं गणेश शर्मा की सतर्कता एवं सक्रियता तथा सहयोग से मंदिर हसौद से लोड चावल रैक के वैगन के भीतर 15घंटे से बंद श्रमिक केशव को जीवित बाहर निकालने में सफलता मिली। केशव को नया जीवन दान मिला ।  

इसके अतिरिक्त  महासमुंद रेलवे स्टेशन में फहरा रहे राष्ट्रध्वज के  सम्मान के  लिए चारों ओर फेंसिंग की मांग की, जिसे तत्काल स्वीकृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news