महासमुन्द

50 वर्षों की सडक़ की मांग पूरी, मरार कसीबाहरा के सरपंच संग कई ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश
28-Aug-2023 9:01 PM
50 वर्षों की सडक़ की मांग पूरी, मरार कसीबाहरा के सरपंच संग कई ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 28 अगस्त। बरसों की मांग पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत मरार कसीबाहरा के सरपंच कमल नारायण साहू सहित अनेक ग्रामवासियों ने कांग्रेस प्रवेश किया।

ज्ञात हो कि मरार कसीबाहरा, तेलीबांधा एवं पडक़ीपाली के ग्रामीणों द्वारा तेलीबांधा से पडक़ीपाली मार्ग निर्माण की मांग विगत 50 वर्षों से करते आ रहे हैं, किन्तु पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल के 15 वर्षों में किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया।

प्रदेश में कांग्रेस शासन सरकार बनते की पुन: ग्रामीणों ने विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के समक्ष सडक़ सहित पुल निर्माण की मांग रखी, जिस पर द्वारिकाधीश यादव ने गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए उक्त मार्ग निर्माण हेतु मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रखी। उक्त मार्ग निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा राशि 5 करोड़ 92 लाख 26 हजार की स्वीकृति दी गई।

 उक्त मार्ग निर्माण की स्वीकृति पर खुशी का इजहार करते हुए व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी के विकास कार्यों कांग्रेस के जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित होकर ग्राम पंचायत मरार कसीबाहरा के सरपंच कमल नारायण साहू सहित ग्राम पडक़ीपाली  के ग्रामीण थानसिंह यादव शिव पटेल खिलावन, लोकेश ध्रुव, दयालु निषाद, भुनेश्वर निषाद, मनोज ध्रुव, दीपक ध्रुव, थानुराम निषाद, नंदराम  ध्रुव ने कांग्रेस प्रवेश किया एवं मार्ग निर्माण की स्वीकृति होने पर विधायक द्वारिकाधीश यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news