महासमुन्द

संसदीय सचिव चंद्राकर संग हजारों श्रद्धालुओं ने सिरपुर में किया जलाभिषेक
28-Aug-2023 9:03 PM
संसदीय सचिव चंद्राकर संग हजारों श्रद्धालुओं ने सिरपुर में किया जलाभिषेक

बम्हनी से लेकर सिरपुर तक जगह-जगह स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 अगस्त। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बम्हनी के बम्हनेश्वरनाथ से जल लेकर सिरपुर गंधेश्वरनाथ महादेव में जलाभिषेक किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं का बम्हनी से लेकर सिरपुर तक जगह-जगह स्वागत किया गया।

आज रविवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की अगुवाई में बम्हनी से जल लेकर श्रद्धालुजन सिरपुर के लिए रवाना हुए। जिसका परस_ी में गोविंद साहू के नेतृत्व में, मचेवा में किशन देवांगन के नेतृत्व में, ग्राम बेमचा में संतोष चंद्राकर व देवेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में, परसदा में सरपंच वीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में टिकेंद्र चंद्राकर, राजू चंद्राकर, प्रभु यादव, लेखराम ध्रुव, पूनम साहू, भीखम विश्वकर्मा, दिनेश्वरी ध्रुव, जमुना यादव, कृति ध्रुव, गणेषु सतनामी, रिकेश विश्वकर्मा, गंगाप्रसाद तारक, तुमगावं में ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, गौतम सिन्हा, विजय बांधे, हर्ष शर्मा, गजेंद्र साहू, शिव यादव, राजेश चंद्राकर, भोरिंग में गिरधर आवडे व वेदप्रकाश साहू, जोबा में देवसिंह यादव व उदेराम ध्रुव के नेतृत्व में आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। जलाभिषेक में हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचकर विशेष पूजा में शामिल हुए।

 इसके पूर्व बम्हनी में बम्हनेश्वरनाथ की पूजा में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर व अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

कांवर यात्रा के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्षद्वय खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, दिलीप चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, चमन सिन्हा, दीपक साहू, शेखर चंद्राकर, आनंद पटेल, प्रहलाद ध्रुव, आकाश चंद्राकर, मानिक साहू, देवेंद्र चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, अमन चंद्राकर, आवेज खान, देवव्रत चंद्राकर, अमन चंद्राकर, सुनील चंद्राकर, रविंद्र चंद्राकर, बादल मक्कड़, प्रिंस चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, अक्षय साकरकर, व्यंकटेश चंद्राकर, नरेश सारथी, शुभम चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, रेखराज पटेल, आकाश निषाद, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे। बाद इसके शाम को सिरपुर गंधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news