महासमुन्द

सिरपुर के महानदी तट पर गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु
29-Aug-2023 2:57 PM
सिरपुर के महानदी तट पर गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु

संसदीय सचिव की पहल पर हुई गंगा आरती, दीप दान के साथ ही मां गंगा के जय घोष होते रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अगस्त।
सिरपुर के महानदी के तट पर आयोजित दिव्य गंगा आरती के हजारों श्रद्धालु साक्षी बने और दिव्य आरती में शामिल हुए। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर लगातार दूसरे साल आयोजित इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा। इस वर्ष गंगा आरती मातृशक्ति को समर्पित था। माताएं दो परिवार और दो कुल को जोड़ती हैं, इस भावना को लेकर मुख्य यजमान निर्मला विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने विधि विधान से मां गंगा की आरती की। 

आचार्य पं. पंकज तिवारी ने अपने एकादश पुरोहितों के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया। गणेश पूजन व अन्य देवी-देवताओं की पूजन उपरांत मां गंगा की पूजा हुई व उन्हें श्रृंगार समेत चुनरी भेंट किया गया। दीप दान के साथ ही मां गंगा के जय घोष होते रहे। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने लगातार दीप जल में प्रवाहित करते रहे। गंगा की आरती का क्रम शंखनाद से शुरू हुआ। पश्चात स्तुति, जल आरती वस्त्र आरती, धूप आरती, शिव आरती के बाद गंगा की पांच पंडितों ने इक्कीस महादीप से आरती कर चंवर आरती से पूर्णता की। 

इस गंगा आरती में शामिल होने भाटापारा से एक अग्रवाल परिवार भी पहुंचा था जिन्होंने सवा लाख बाती से मां गंगा की आरती की। इस आयोजन में शामिल होने आसपास के ग्रामीणों के अलावा दूरदराज से भी श्रद्धालु परिवार के साथ सिरपुर पहुंचे थे। गंगा आरती को लेकर गंधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी सिरपुर व बोलबम सेवा समिति द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई थी। 

गंधेश्वरनाथ ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, मंगलू ढीमर, नुकेश चंद्राकर, थनवार यादव, सुखीराम हिरवानी, शशि शर्मा, मोहन वर्मा, दीपक चंद्राकर, आरएस माली, शिवशंकर अग्रवाल, जयंत गोयल, बाबूलाल ध्रुव सहित राजेश नायक, बाबूलाल साहू, जागेश्वर चंद्राकर, मूलचंद लड्ढा, दिलीप जैन, भाऊ राम साहू, बसन्त पदमवार,प्रह्लाद यादव व्यवस्था में जुटे रहे। 
उल्लेखनीय कि सिरपुर में महानदी तट पर गत वर्ष से गंगा आरती प्रारंभ की गई है। पिछले वर्ष संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने अपने चार पीढिय़ों के साथ आरती करने का सौभाग्य प्राप्त किया। 

विनोद चंद्राकर फैंस क्लब के तत्वावधान में सिरपुर में आयोजित कार्यक्रम में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान गायिका शहनाज अख्तर की गीतों ने जमकर ताली बटोरी और जगराता पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस अवसर पर ससंदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने भजन गायिका शहनाज अख्तर का सम्मान भी किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद चंद्राकर फैंस क्लब के बबलू हरपाल,सूरज नायक, दीपक ठाकुर, रविंद्र महानंद,दीपक चंद्राकर, वीरंद्र मोहंती, दीपक नायक, रिंकु महानंद, राहुल कुमार आदि का योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news