महासमुन्द

हाथी देखने की लालसा में अपनी जान जोखिम में न डालें, सेल्फी व फोटो लेने न जाएं- प्रत्युष तांडी
29-Aug-2023 3:13 PM
 हाथी देखने की लालसा में अपनी जान जोखिम में न डालें, सेल्फी व फोटो लेने न जाएं- प्रत्युष तांडी

जंगली हाथी विचरण कर रहे क्षेत्र में पहुंच रही गजयात्रा की टीम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 अगस्त।
सांकरा, बसना सहित सरायपाली के वन परिक्षेत्र में विगत कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं। ऐसे में सांकरा क्षेत्र में गजयात्रा की टीम पहुंच चुकी है, जो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को हाथियों के व्यवहार व सुरक्षा के उपायों से अवगत करा रही है।

आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल सांकरा में विद्यार्थियों व शिक्षकों को कार्यक्रम के माध्यम से हाथियों के बारे में रोचक तथ्य, उनके आहार, व्यवहार व सुरक्षा के उपायों से अवगत कराया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को हाथी मोर संगवारी छत्तीसगढ़ी फिल्म दिखाया गया।  जिसके माध्यम से हाथियों के विचरण होने पर क्या करें व क्या न करें के बारे में बताया गया। 

द्वितीय चरण में सांकरा के हाट-.बाजार में गजयात्रा वाहन के साथ लाउडस्पीकर से छत्तीसगढ़ी गीत, अनाउंसमेंट, पॉम्पलेट वितरण कर सांकरा के आस.पास के समस्त ग्रामीण को बताया गया कि हाथियों से कैसे सुरक्षित रहें। तृतीय चरण में ग्राम लाटादादर में संध्या को हाथी मोर संगवारी छत्तीसगढ़ी फिल्म दिखाया गया व ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी आशंकाओं को दूर कर हाथियों से दूर रहने के बारे में बताया गया। इस दौरान पिथौरा वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रत्युष तांडी ने कहा कि हाथी विचरण की सूचना मिले तो सबसे पहले वन विभाग को सूचना दें। हाथी देखने की लालसा में अपनी जान जोखिम में ना डालें। सेल्फी व फोटो लेने न जाएं। कार्यक्रम में राजकुमार साहू, ऋचा कुमार, दीपक शर्मा, सुदामा पालेश्वर, सोहन आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news