महासमुन्द

अतिक्रमित 37 दुकानों को तोड़ू दस्ते ने हटाया, राजस्व-पुलिस अमले की मौजूदगी में कार्रवाई
04-Sep-2023 3:18 PM
अतिक्रमित 37 दुकानों को तोड़ू दस्ते ने हटाया, राजस्व-पुलिस अमले की मौजूदगी में कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 सितंबर। राजस्व और पुलिस अमले की मौजूदगी में कल नगर पालिका के तोड़ू दस्ते ने खैरा चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह से ही यहां पालिका का अमला जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा था। जहां राजस्व अधिकारियों और पुलिस की उपस्थिति में एनएच 353 से लगी बहुमूल्य शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।

उक्त कार्रवाई से पूर्व कलेक्टर प्रभात मलिक ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम के सरपंच नीलम कोसले एवं पूर्व सरपंच तथा आम जनता से शहर के व्यवस्थित विकास हेतु चर्चा की। इससे सहमत होते अनेक अतिक्रमणकारियों ने स्वत: ही अपना दुकान खाली कर दिया। कुछ अतिक्रमणकारियों के सामान्य विरोध के बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश साहू द्वारा समझाइश देने पर दुकान से अपना सामान बाहर निकाल लिया। इस प्रकार सामान्य विरोध के पश्चात शांतिपूर्वक ढंग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

एसडीएम उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में राजस्व अमले तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई, नायब तहसीलदार मोहित अमिला, टेकेंद्र नुरुटी, राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी, नगर पालिका अमला, पुलिस बल के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। इधर अतिक्रमण हटाने के दौरान तय मापदंड से अधिक 10 फीट अतिरिक्त कब्जा हटाने को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। कुछ लोग इसे लेकर शिकायत भी कर रहे थे।

ज्ञात हो कि कब्जा हटाओ नोटिस के विरोध में इससे पहले खैरा के ग्रामीण रैली की शक्ल कलेक्टोरेट पहुंचे थे। इस भीड़ का नेतृत्व पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने की थी। ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर से बेदखली से पहले विस्थापन की मांग की गई थी। इसके बाद डॉ. विमल चोपड़ा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि जिला प्रशासन ने उन्हें 7 दिवस के अन्दर कब्जा खाली करने नोटिस दिया है। कलेक्टर प्रभात मलिक से चर्चा हुई जिसमें ग्रामीणों को उसके व्यावसाय, दुकान व मकान प्रभावित न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने अलग से जगह मुहैया कराने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा था कि जिनका मकान सन 2005 के पहले बना है, उसको नक्शा के माध्यम से देखकर सरकारी सहायता के साथ पटटा देकर जमीन भी देने की बात कलेक्टर ने कही है। बहरहाल जिन लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है उन्हें समाचार लिखते तक किसी भी प्रकार विस्थापन आदि नहीं की गई है और चर्चा के दो दिन के भीतर ही अतिक्रमण हटा दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news