महासमुन्द

भारत के अब तक घोषित 40 विश्व विरासतों की फेहरिश्त में अगला नाम सिरपुर का होगा- सतीश
05-Sep-2023 1:56 PM
भारत के अब तक घोषित 40 विश्व विरासतों की  फेहरिश्त में अगला नाम सिरपुर का होगा- सतीश

विश्व संगीति सिरपुर में 7 से, सीएम 8 को शामिल होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 सितंबर।
सिरपुर के मेला मैदान में तीन दिवसीय विश्व संगीति सिरपुर का आयोजन 7 सितंबर से 9 सितंबर तक पुरखेती के चिन्हारी सिरपुर के थीम पर 7 से 9 सितंबर तक किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 8 सितंबर को दोपहर 3 बजे आने की संभावना है। कार्यक्रम सुबह 11 से शाम 4 बजे तक होगा। इसमें अलग-अलग विधा के 12 मुख्य वक्ता होंगे जो सिरपुर को विश्व धरोहर के पटल पर लाने के लिए अपने अमूल्य सुझाव देंगे। 

उक्त बातें प्रेसवार्ता में सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने कही। प्रेस वार्ता में सिरपुर विकास प्राधिकर साडा के सीईओ वाय राजेंद्र कुमार राव व अशोक अग्रवाल मौजूद थे। पूछे गए सवालों के जबाव में श्री जग्गी ने बताया कि कार्यक्रम में तिब्बत के गुरू दलाईलामा को पहुंचना था, उनके साथ अच्छी बैठक भी हुई है। लेकिन स्वास्थगत कारणों से वे केवल डिजिटली जुड़ रहे हंै। उनके प्रतिनिधि के रूप में जापान से सेसई दोरजी पहुंचेंगे। 

श्री जग्गी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिरपुर के  नाम को विश्व स्तर पर पहुंचाना है। इसकी व्यापक तैयारी की गई है और कार्यक्रम के लिए पिछले 6 माह से लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरपुर विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 34 गांव आते हैं। इसके विकास के लिए कार्ययोजना शार्ट टर्म और लांग टर्म की बनाई गई है। शार्ट टर्म में गांव की मूलभूत जरूरतों जिसमें नाली, पानी, सडक़,बिजली, सफाई की सुविधा पर फोकस होगा। 

उन्होंने कहा कि लांग टर्म में विश्व स्तर के लोग पहुंचें, इसके लिए हेलीपैड, सर्वसुविधायुक्त सौ बिस्तर हास्पिटल, लायब्रेरी, म्युजियम, बस टर्मिलन के अलावा मध्यम वर्गीय परिवार के रुकने से लेकर फ ोर स्टार लेवल के मोटल बनाने तक की योजना मूतरूप ले चुुकीहै। 

उन्होंने कहा कि टीम विश्व हेरिटेज की रूपरेखा के अनुरूप काम कर रही है। संभव है इस कार्यक्रम के बाद सिरपुर को लेकर लोगों का नजरिया बदलेगा और इस दिशा में कार्य होगा। उन्होंने बताया कि बिहार के महाबोधी टेंपल से भी सुझाव लिया गया है। अलग-अलग विभागों ने अपने स्तर पर सिरपुर का मास्टर प्लान बनाने का काम पहले भी किया है किंतु सिरपुर साडा के समस्त 34 ग्राम हेतु कोई समग्र विकास की योजना अब तक नहीं बनाई गई थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news