महासमुन्द

सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के विरोध में हिंदू संगठनों ने हाइवे में किया घंटों चक्काजाम
05-Sep-2023 3:07 PM
सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के विरोध में हिंदू संगठनों ने हाइवे में किया घंटों चक्काजाम

दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 सितंबर।
तमिलनाडू के खेलमंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के विरोध में कल हिंदू संगठनों ने हाइवे में घंटों चक्काजाम कर दिया। इसके चलते दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई तथा आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कल हिंदू संगठन आपत्तिजनक बयान को लेकर मंत्री स्टालिन के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिये कोतवाली पहुंचे थे। बाद एकाएक वे चक्काजाम कर सडक़ पर ही बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। आंदोलन में शामिल नहीं हुए तो संगठन के लोगों ने सांसद चुन्नीलाल के विरूद्ध भी उन्होंने जमकर नारेबाजी की। 

आंदोलनकारियों के अनुसार मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने और सनातन की तुलना मच्छरों, डेंगू, कोरोना और मलेरिया से किया है। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। स्टालिन के शब्द सनातन धर्म के प्रति उनकी नफरत को दर्शाता है। वह तमिलनाडू सरकार में एक विधायक और मंत्री हैं, जिन्होंने हमारे देश के संविधान के अनुसार काम करने की शपथ ली है और उन्हें सभी क्षेत्रों का सम्मान करना चाहिए। लेकिन उन्होंने जान बूझकर सनातन धर्म के लिए अपमानजनक और भडक़ाऊ बयान दिया है। जिसका उद्देश्य धर्म का आधार समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना है। 

संगठन ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर की मांग की है। तमिलनाडू के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म के विरूद्ध की गई बयानबाजी के खिलाफ सर्व हिन्दू संगठनों ने नगर पालिका के सामने जमकर प्रदर्शन किया और सडक़ जामकर धरने पर बैठ गए। पूर्व में संगठनों के सदस्यों ने स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे जहां आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। किंतु एफआईआर दर्ज नहीं करने से नाराज सभी बाहर निकले और एनएच 353 जाम कर बैठ गए। इस दौरान जमकर स्टालिन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जाती रही। जाम की स्थिति देर शाम तक जारी रहा। इस बीच पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी प्रदर्शनकारियों से चर्चा करते रहे किंतु धरना-प्रदर्शन जारी रहा।

प्रशासन ने जाम को देखते हुए वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया। इससे जाम की स्थिति नहीं बनी और अन्य रास्तों से आवागमन जारी रहा। शाम में तमिलनाडू के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन का पुतला भी दहन किया गया। 

चक्काजाम के दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू नगर पहुंचे थे और वे सीधे रवाना हो गए इससे नाराज संगठन के लोगों ने सांसद के खिलाफ  भी नारेबाजी की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news