महासमुन्द

सरकार की कारगुजारियों को लेकर लोगों में आक्रोश-अमर
05-Sep-2023 7:29 PM
सरकार की कारगुजारियों को लेकर लोगों में आक्रोश-अमर

भाजपाजनों के साथ शहर में घूम-घूमकर अनेक संगठनों, समाजजनों से भेंटकर सुझाव लेते रहे

चुनाव घोषणा पत्र के लिये सुझाव आमंत्रित करने महासमुंद पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 सितंबर। भाजपा प्रदेश घोषणा समिति के प्रदेश सहसंयोजक व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कल चुनाव घोषणा पत्र के लिये सुझाव आमंत्रित करने महासमुंद पहुंचे थे। उन्होंने भाजपाजनों के साथ शहर में घूम-घूमकर अनेक संगठनों, समाजजनों से भेंट कर सुझाव लिये।

बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष रूप से मिले सुझावों के अलावा करीब 22 हजार सुझाव हमें ई-मेल व मोबाइल फोन के जरिये प्राप्त हो चुके हैं। शराबबंदी को लेकर पूछे गये प्रश्न के जवाब में श्री अग्रवाल ने कहा कि घोषणा पत्र का इंतजार करें।

श्री अग्रवाल रायपुर संभाग में अपने प्रभार वाले 20 में से 18वीं विधानसभा क्षेत्र में कल आज जनता से घोषणा पत्र के लिये सुझाव लेने पहुंचे थे। पत्रकारवार्ता में उन्होंने बताया कि सरकार की कारगुजारियों को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पीएससी, सीधी भर्ती या व्यापमं परीक्षा सभी में प्रदेश कांग्रेस सरकार की विश्वसनीयता घटी है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने इस बात को स्वीकार भी किया है कि साक्षात्कार में गड़बड़ी हुई है। लेकिन गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार कौन हैं और उस पर क्या कार्रवाई हो रही, इस बात पर वे मौन हैं।

उन्होंने कहा कि युवाओं के मामले में निर्णय नहीं होने से युवा नाराज हैं। उन्होंने बताया कि अमानक खाद जबरिया थमाया जा रहा है। मंडी शुल्क में बढ़ोत्तरी लादी गई, फर्टिलाइजर की कालाबाजारी हो रही है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम का पालन नहीं हो रहा है। शराबबंदी के मामले में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी जगजाहिर हो चुकी है। समाज का कोई वर्ग प्रदेश सरकार से संतुष्ट नहीं है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं भी गांव गली मोहल्ले में जनप्रतिनिधियों की शह पर बेची जा रही शराब के चलते आक्रोशित हैं। महिलाओं के हाथ से रेडी टू ईट निर्माण का रोजगार छिन जाने से भी परेशान हैं। पूर्व संसदीय सचिव भाजपा जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा, संदीप दीवान, सतपाल सिंह पाली,प्रेम चंद्राकर,प्रशांत श्रीवास्तव,देवीचंद राठी, जग्गू छुरा, रघु देवांगन, अरविंद प्रहरे आदि इस दौरान उनके साथ थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news