धमतरी

भगवान विश्वकर्मा दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर है-होरा
19-Sep-2023 8:06 PM
भगवान विश्वकर्मा दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर है-होरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 19 सितंबर। रविवार को भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा  दोपहर 2 बजे ग्राम डाही में एवं शाम 5 बजे ग्राम कानीडबरी में विश्वकर्मा संघ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए।

 यहाँ पर उपस्थित आम जन मानस को विश्वकर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामना देते हुए श्री होरा ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिन है। भगवान विश्वकर्मा को दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर के रूप में जाना जाता है। भगवान विश्वकर्मा का मतलब यानी कि सृजन का निर्माण, इन्होंने सृष्टि निर्माण में त्रिलोक के सबसे बड़े भगवान में एक साक्षात ब्रह्माजी की भी सहायता की थी। इन्होंने ही देवी देवताओं के अस्त्र-शस्त्र, नगर, और घरों का भी निर्माण किया। भगवान विश्वकर्मा एक प्रसिद्ध ज्ञानी ऋषि और शिल्पकार थे। आज वो हमारे साथ नहीं लेकिन वो हर एक व्यक्ति के जीवन में कला के रूप में दिखाई देते है।

इस अवसर पर ग्राम कानीडबरी से विपीन साहू ,वसीम कुरैशी , कविता योगेश बाबर, विक्रांत शर्मा, टिकेन्द्र गजेन्द्र , कृष्णा मरकाम, राहुल बख्तानी, अभिमन्यू सिन्हा, सुरेन्द्र पांडेय, गैंदलाल साहू, पुरूषोत्तम मंडावी, सत्यनारायण नेताम ,लाल सिंह चन्द्रवंशी, मानिक साहू ,हबीब कुरैशी, किशुन कंवर, खम्मन साहू, गैंदलाल ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news