दुर्ग

जिले में चुनाव के दौरान अव्यवस्था का आलम, रात तक उपलब्ध नहीं करा पाए मतदान के अंतिम आंकड़े
18-Nov-2023 3:11 PM
जिले में चुनाव के दौरान अव्यवस्था का आलम, रात तक उपलब्ध नहीं करा पाए मतदान के अंतिम आंकड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 नवंबर। जिले में चुनाव के दौरान बहुत अव्यवस्था का आलम रहा रात 9 बजे तक निर्वाचन कार्यलय द्वारा  मतदान को लेकर अनंतिम आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए जा सके जबकि कई मतदान केन्द्रों में शाम 7 बजे तक मतदान जारी रहा जिला निर्वाचन कार्यालय शाम साढ़े पांच बजे तक 65.77 प्रतिशत मतदान प्रतिशत मतदान होना बताया जा रहा है।मतदान के अंतिम रिपोर्ट में यह आंकड़ा बढऩे की संभावना है।

जानकारी के अनुसार जिले में पांच बजे तक विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। अधिकांश मतदान केन्द्रों के बाहर सुबह  से मतदान के लिए लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी जिलेभर में चाक चौंबंध सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

मतदान के मामले में  महिलाएं अव्वल

पांच बजे तक हुए मतदान को लेकर प्राप्त आंकड़े के अनुसार जिले में मतदान के मामले में महिलाएं अव्वल रही 66.08 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया  जबकि 65.47 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया । जिले में सर्वाधिक 75.55 प्रतिशत मतदान पाटन विधानसभा क्षेत्र में हुई वहीं सबसे कम53 प्रतिशत मतदान वैशाली नगर विधान सभा में हुआ इसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण विधान सभा में 70.9, दुर्ग शहर 62.80, भिलाईनगर63.54 एवं अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में 69.88 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी मिली है।

मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की नहीं

जिला प्रशासन ने दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक के बुर्जुगों को घर में पहुंचकर मतदान कराने सर्वे कराकर योजना बनाई थी अधिकांश बुर्जुगों व दिव्यांगों का इसके तहत मतदान नहीं हो पाया इसके बावजूद ऐसे मतदाताओं के लिए बहुत से केन्द्र में व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं होने पर वे दूसरों का सहारा लेकर मतदान करने पहुंचे।

मतदाता सूची से अनेक मतदाताओं के नाम गायब

जिले में विभिन्न विधान सभा के मतदाता सूची अनेक मतदाताओं ने शिकायत की है आज मतदान के दौरान मतदाता सूची को लेकर 170 शिकायतें प्राप्त हुई अनेक मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढ़ कर परेशान होते रहे फिर भी उन्हें उनका नाम इसमें नहीं मिला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news