दुर्ग

मतदाताओं में भारी उत्साह, 70 फीसदी से अधिक मतदान
18-Nov-2023 4:02 PM
मतदाताओं में भारी उत्साह, 70 फीसदी से अधिक मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 18 नवंबर। दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदाताओं ने भारी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में शाम 5 बजे की स्थिति तक कुल 65.07 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान के लिए निर्धारित अंतिम समय शाम 5 बजे के बाद भी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। जिससे जिले में मतदान 70 प्रतिशत से अधिक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

मतदान के इस प्रतिशत को कांग्रेस-भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व उनके समर्थकक अपने-अपने पक्ष में बता रहे है। फलस्वरुप पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केन्द्रों के बाहर सक्रिय रहे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा अपने-अपने जीत के दावे भी किए जा रहे है। दोपहर 3 बजे तक दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में 46.81 प्रतिशत, पाटन में 66.87 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण में 56.38 प्रतिशत, भिलाई नगर में 48.69 प्रतिशत, वैशाली नगर में 45.79 प्रतिशत व अहिवारा में 47.03 प्रतिशत मतदान हो चुके थे। जिले में लोकतंत्र के इस महापर्व की शुुरुवात शुक्रवार को सुबह 8 बजे हुई। शुरुवाती पहले घंटे में मतदान की गति काफी धीमी रही। सुबह 11 बजे के बाद मतदान की प्रक्रिया में तेजी आई। जिसके चलते दोपहर 1 बजे की स्थिति में 35 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

मतदान के दौरान दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के गयाबाई स्कूल गयानगर, सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल गंजपारा, बघेरा, उरला, पटरीपार, पोटिया, बोरसी, कसारीडीह, केलाबाड़ी के मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें रही। गयाबाई स्कूल गयानगर के मतदान केन्द्र में पहुंचे मतदाताओं के लिए पैर रखने की जगह भी नहीं बची।

लिहाजा मतदाता मतदान केन्द्र के बाहर मतदान के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे, वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल गंजपारा के मतदान केन्द्र में मतदाताओं की एक साथ भीड़ पहुंचने से मतदान केन्द्र के बाहर बार-बार चक्काजाम की स्थिति निर्मित होते रही। मतदान केन्द्रों में भीड़भाड़ के बावजूद भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। युवा, महिलाएं और पुरुष मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया, वहीं बुजुर्ग व चल फिर पाने में असमर्थ मतदाता भी कहीं पीछे नहीं रहे। उन्होने अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान कर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया, साथ ही ऐसे बुजुर्ग मतदाता अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी रहे। पूरे मतदान प्रक्रिया के दौरान दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा, भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव व अन्य प्रत्याशी मतदान केन्द्रों में सक्रिय रहे और घूम-घूमकर अपने समर्थकों से मतदान की स्थिति की जानकारी लेते रहे। प्रत्याशी अरुण वोरा ने सपरिवार आर्यनगर स्थित तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय के मतदान केन्द्र में मतदान किया। इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव मतदान के लिए अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर मतदान केन्द्र पहुंचे। उन्होने बिजली विभाग के पद्मनाभपुर स्थित बूथ में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति दी। मतदान की प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा और भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र यादव का एक मतदान केन्द्र में आमना-सामना हो गया।

इस दौरान अरुण वोरा ने तू जहां-जहां चलेगा,मेरा साय साथ-साथ होगा फिल्मी गीत गुनगुनाकर चुनाव की थकान मिटाई। इस गाने को गजेन्द्र यादव ने भी दोहराया।जिससे समर्थकों के बीच माहौल खुशनुमा हो गया। दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मतदान कर दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के अलावा अन्य अधिकारियों ने भी मतदान किए।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू, भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर, भिलाई नगर कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव, भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडेय, वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. संगीता शाह, पाटन कांग्रेस प्रत्याशी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल,जोगी कांग्रेस प्रत्याशी अमित जोगी,अहिवारा कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे, भाजपा प्रत्याशी डोमनलाल कोर्सेवाड़ा व अन्य प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ मतदान कर अपने-अपने जीत के दावें किए है।जिले में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। किसी भी विधानसभा क्षेत्र से अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मतदान केन्द्रों में पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस व सुरक्षा के आलाधिकारी मतदान की प्रक्रिया पर बराबर नजरें बनाए रखें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news