दुर्ग

ऊर्जा संरक्षण पर राज्य चित्रकला स्पर्धा में 23 हजार बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रायगढ़ की सुनिक्षा और रायपुर की नमिता अव्वल
25-Nov-2023 2:53 PM
ऊर्जा संरक्षण पर राज्य चित्रकला स्पर्धा में 23 हजार बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, रायगढ़ की सुनिक्षा और रायपुर की नमिता अव्वल

ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बच्चों की क्रिएटिविटी से अभिभूत हूं - सुनील जैन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 24 नवंबर। पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड उप केंद्र कुम्हारी में ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,  जिसमें प्रदेश की विभिन्न स्कूलों से पहुंचे विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ऊर्जा संरक्षण 2023 राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन विशेष सचिव (लोक शिक्षण विभाग) एवं निदेशक सार्वजनिक निर्देश, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आलोक कार्यपालक निदेशक पश्चिम क्षेत्र -1, पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि संजीव जैन सलाहकार (क्रेडा), रविंद्र कुमार सहायक आयुक्त केविएस, आरओ रायपुर रहे।

ज्ञात हो कि दो वर्ग में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊर्जा संरक्षण पर लगभग 22 हजार 800 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप ए में चयनित 50 प्रतिभागियों में ओपी जिंदल स्कूल रायगढ़ कक्षा की छात्रा सुनिक्षा एवोन प्रथम, ख्यातिश्री पी एमिटी इंटरनेशनल स्कूल रायपुर द्वितीय, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल रामपुर कोरबा की स्तुति दुबे तृतीय, ग्रुप बी में चयनित 50 प्रतिभागियों में केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 रायपुर नमिता रायदास प्रथम, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सारंगढ़ के छात्र विमल पटेल द्वितीय और बाल भारती पब्लिक स्कूल एनटीपीसी सीपत बिलासपुर की छात्रा वंशिका नेताम तीसरे स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को 10 से 50 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन विशेष सचिव लोक शिक्षण विभाग ने पावर ग्रिड कार्पोरेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन स्कूली बच्चों की क्रिएटिविटी तथा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में उनकी उत्तम सोच को प्रोत्साहित करते हैं।

उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा ऊर्जा संरक्षण को लेकर उकेरे गए चित्रों को देखकर अभिभूत हूं। विशिष्ट संजीव जैन मुख्य अभियंता अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) ने कहा कि चयनित पोस्टर्स के अवलोकन में उन्होंने पाया कि पैरेंट्स से अधिक बच्चों में ऊर्जा संरक्षण की जो अलख दिखाई देती है वह सचमुच अद्भुत है। विवेक कुमार चौहान सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय रायपुर ने ऐसे आयोजन के लिए पावरग्रिड के प्रयास की प्रशंसा की। श्री आलोक कार्यपालक निदेशक पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने राज्य भर से आए स्कूली बच्चों और पैरेंट्स का ऊर्जा संरक्षण की दिशा में उत्सुकता को साधुवाद दिया।

कार्यक्रम को श्रीमती अनिता अध्यक्ष संकल्प महिला समिति, छत्तीसगढ़ राज्य नोडल अधिकारी, आर के दाश वरिष्ठ महाप्रबंधक तथा अध्यक्ष पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कुम्हारी, उपकेंद्र के महाप्रबंधक हरप्रसाद पाल मानव संसाधन एवं विकास ने भी संबोधित किया। अंत में प्रबंधक पावर ग्रिड कार्पोरेशन कुम्हारी श्रीमती श्रुति तिवारी ने सभी अतिथियों, बच्चों और उनके पैरेंट्स का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news