दुर्ग

स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगी
27-Nov-2023 2:02 PM
स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल  में विज्ञान प्रदर्शनी लगी

आनंद मेला भी लगा और कार्टून कैरेक्टर में दिखे छोटे बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 27 नवंबर। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल कुम्हारी में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आई। विद्यार्थियों ने आधुनिक विज्ञान से संबंधित 38 प्रोजेक्ट बनाएं, जिसमें चंद्रयान -3 अभियान और लैंडर का प्रोजेक्ट सराहनीय रहा।

विद्यालय के टोपाज हाऊस, एमराल्ड हाऊस, रूबी हाऊस, सैफायर हाऊस के विद्यार्थियों द्वारा आनंद मेला लगाया गया था, जिसमें स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजनों का स्टाल भी लगाया गया था। यहांँ की बैठक व्यवस्था और स्वच्छता ने सबका ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय के छोटे बच्चों द्वारा कार्टून करैक्टर के रूप में मोहक प्रदर्शन किया गया। पालकों द्वारा इसे भरपूर सराहना मिली।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों के विज्ञान प्रोजेक्ट्स का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हो चुका है। स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने में पूरा सहयोग देता है। हम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखते हैं। विद्यालय की ओर से कैफे सेल्फी जोन भी बनाया गया था, जहाँ शिक्षक, पालक और विद्यार्थियों ने सेल्फी ली। इस प्रदर्शनी को देखने विद्यार्थियों, पालकों और गणमान्य नागरिकों का ताँता लगा रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news