दुर्ग

तांदुला मुख्य नहर, 20 बरस में मरम्मत तक नहीं
27-Nov-2023 3:45 PM
तांदुला मुख्य नहर, 20 बरस  में मरम्मत तक नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 नवंबर। तांदुला मुख्य नहर की लाइनिंग लगातार दरक रही है लाइनिंग के लगभग 20 सालों बाद एक भी बार इसका मेंटेनेंस नहीं हुआ है। मेंटेनेंस के अभाव में जगह-जगह इसका टूटा हुआ हिस्सा बढ़ता ही जा रहा है, कई जगहों पर कांक्रीट की लाइनिंग पूरी तरह टूट चुका है।

मेंटेनेंस के अभाव में जगह-जगह

नहर के अंदर मिट्टी का जमाव

जानकारी के अनुसार कच्चा नहर के अंदर पानी का जमाव वाष्पीकरण से एवं इसके पार से रिसाव की वजह से भारी मात्रा में पानी व्यर्थ चला जाता था, इसे बचाने के लिए लगभग 20 वर्ष पूर्व तांदुला मुख्य नहर की सौ करोड़ रुपए से भी अधिक की लागत से लाइनिंग की गई थी। इससे नहर के अंदर पानी का जमाव एवं पार से इसका रिसाव रुका इससे पानी का बचाव हुआ मगर इसके  कुछ वर्षों पश्चात यह छूटपुट टूटने लगा। इसका समय पर मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं किए जाने से यह लगातार बढ़ता जा रहा है अब तो पूरी नहर लाइनिंग जगह जगह टूट फूट चुकी है, जहां से पानी का रिसाव हो रहा है, वहीं नहर के अंदर जगह जगह मिट्टी व कचरे का जमाव होने से जलाशय से छोड़े जाने वाले पानी का बहाव प्रभावित होने के कारण फिर वाष्पीकरण से बड़ी मात्रा में पानी बेकार जा रहा है, और अब मेंटेनेंस के अभाव में करोड़ों के इस लाइनिंग का लाभ नहीं मिल रहा है।

लंबे समय से मेंटेनेंस की हो रही मांग

तांदुला मुख्य नहर के लाइनिंग का मेंटेनेंस करने की मांग लंबे समय से उठ रही है। विभाग के अधिकारी कई बार इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज चुके है, मगर अबतक इसके लिए बजट नहीं मिलने की वजह से इसका मरम्मत नहीं हो पा रहा है।

नई भर्ती के अभाव में विभाग के पास भी मेंटेनेंस गैंग नहीं

पूर्व में तांदुला मुख्य नहर के अलग-अलग क्षेत्र में मेंटेनेंस गैंग होता था। विभाग के उक्त गैंग के मजदूर समय समय में नहर के अंदर की सफाई व मेंटेनेंस करते थे, मगर इन मजदूरों के सेवा निवृत्त होने के बाद नई भर्तियां नहीं हुई इससे नहर के अंदर की मिट्टी व कचरे की सफाई नहीं हो रही वहीं नहर के आसपास के रहवासी भी कई जगहो पर नहर के अंदर ही कचरे फेंक देते है। लाइनिंग की मरम्मत के साथ ही इसके अंदर जमे मिट्टी व कचरे की सफाई कर भारी मात्रा में पानी बचाया जा सकता है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news