दुर्ग

जिले में रबी फसल के लिए 40 फीसदी बोनी पूरा
27-Nov-2023 3:49 PM
जिले में रबी फसल के लिए  40 फीसदी बोनी पूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 नवंबर।  जिले में रबी फसल के लिए 40 प्रतिशत बोनी कार्य पूरा किया जा चुका है जिले में 50 प्रतिशत खरीफ धान फसल की कटाई हो चुका है, जिन किसानों ने धान फसल की कटाई कर ली है ऐसे किसान रबी की बोनी र्मे जुट गए है वर्ष 2023 -24 में जिले र्मे 50 हजार हेक्टेयर से अधिक में क्षेत्र विभिन्न प्रकार की फसलों का रबी क्षेत्राच्छादन लेने का लक्ष्य रखा गया है इसके विरुद्ध अब तक 20 हजार 130 हेक्टेयर में फसल क्षेत्रच्छादन हो चुका है।

तिवड़ा की बोनी हो चुकी पूरी

जिले में गत वर्ष 6936 हेक्टेयर में तिवड़ा की फसल थी इस बार 8300 हेक्टेयर में तिवड़ा की फसल लेने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध लगभग शत प्रतिशत बोनी की जा चुकी है, वहीं इस बार चना का भी रकबा बढ़ाने कृषि विभाग जोर दे रहा है जिले में इस साल15 हजार हेक्टेयर में चने की फसल लेने का लक्ष्य है, जिसके विरुद्ध 50 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र में चने की बोनी की जा चुकी है। विभाग इस बार सभी प्रकार की दलहनी फसलों का रकबा गत वर्ष की तुलना में कुल 3089 हेक्टेयर तक बढ़ाने प्रयास कर रहा है। गत रबी वर्ष2022 -23 में जिले में 21261 हेक्टेयर में जिले के किसानो ने रबी फसल ली थी, इसे इस साल बढ़ाकर 24350 हेक्टेयर तक ले जाने की तैयारी है इसी के अनुरूप मटर, मसूर, मूंग एवं अन्य दलहनी फसलों के रकबे में वृद्धि करने जोर दिया जा रहा है।

तिलहन फसल का  5200 हेक्टेयर में क्षेत्राच्छादन की तैयारी

जिले में रबी 2023 -24 में तिलहन फसल का 5200 हेक्टेयर में क्षेत्राच्छादन लेने की तैयारी है। इनमें सर्वाधिक 5000 हेक्टेयर में सरसों की फसल लेने का लक्ष्य है। इसके विरुद्ध 2500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र र्में क्षेत्राच्छादन हो चुका है। किसान सरसों के अलावा अन्य तिलहनी फसलों की भी बोनी कर रहे हैं।

अनाज में गेहूं का रकबा की बढ़ाने कोशिश की जा रही है, जिले में16000 हेक्टेयर में गेहूं की फसल लेने का लक्ष्य है, जिसके अनुरूप किसान गेहूं की बोनी करने जुटे हुए है। इसके अलावा मिलेट्स फसल रागी, ज्वार, मक्का आदि की फसल लेने जिले के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news