दुर्ग

किराए के घर में चल रही थी प्रार्थना सभा
27-Nov-2023 4:09 PM
किराए के घर में चल रही थी प्रार्थना सभा

धर्म परिवर्तन की खबर से बवाल, मारपीट भी

 विरोध में हनुमान चालीसा पढऩे लगे बजरंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 27 नवंबर। दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के विनायकपुर में धर्म परिवर्तन की अफ़वाह के साथ जमकर बवाल हुआ है। बताया जा रहा है कि कल यहां किराए के मकान में चल रही एक ईसाई प्रार्थना सभा बंद कराने धक्का मुक्की और मारपीट की गई है। बाद में पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया तो लोग विरोध में धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज कराया।

घटना के बाद अंडा थाना शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे लोगों का आरोप है कि विनायकपुर गांव में ईसाईधर्म  के लोग किराए के मकान में प्रार्थना सभा कर गांव के सीधे-साधे गरीब लोगों को प्रलोभन देते हैं और उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं। जिसकी खबर मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए।

जिस मकान में प्रार्थना सभा चल रही थी, उसी मकान के बाहर उन्होंने धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज कराया।

धरने पर बैठे बजरंग दल नेताओं का आरोप है कि गांव की कुछ महिलाएं संगठित होकर प्रार्थना सभा को बंद कराने पहुंचीं तो ईसाई धर्म के लोग नाराज हो गए। उन लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट की। इसके बाद बजरंग दल के लोगों ने भी उनका विरोध किया।

 बजरंग दल की मांग है कि जिस भी व्यक्ति ने इस काम के लिए मकान किराए पर दिया है, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि मकान के अंदर प्रार्थना सभा चलाने के लिए बाकायदा कलेक्टर से परमिशन भी लेनी चाहिए।

अगर कोई व्यक्ति धर्म परिवर्तन करता है, तो उसे कलेक्टर के सामने एफिडेविट में देना चाहिए और अपने दस्तावेजों में भी नाम परिवर्तन कराना चाहिए लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा था।

शिकायती पत्र में आरोप है कि विनायकपुर के इस मकान में प्रति रविवार प्रार्थना सभा की आड़ में पास्टर राजेंद्र चंद्राकर द्वारा लगभग 200 लोगों को इक_ा कर सभा की जाती है। कल इसी भवन के बाहर हिंदूवादी संगठनों द्वारा पुलिस प्रबंधन की में मौजूदगी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और दोनों लोगों के बीच में आपसी मुठभेड़ हो गई जिसमें कुछ महिलाओं को चोट भी लगी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को तलब कर विवाद की विवेचना शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news