दुर्ग

जिले में हो चुकी सवा सौ करोड़ की धान खरीदी
27-Nov-2023 4:12 PM
जिले में हो चुकी सवा सौ करोड़ की  धान खरीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 नवंबर। जिले के सहकारी समितियों में इन दिनों धान खरीदी काफी जोर पकड़ चुका है जिले के किसानों द्वारा अब तक 123 करोड़ रुपए का धान समर्थन मूल्य पर बेचे जा चुके है जिसका उनके खाते में भुगतान भी हो चुका है। इन किसानों से आज की तिथि में 5 लाख 66 हजार 600 क्विंटल धान जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से उपार्जित किया जा चुका है।

साढ़े तेरह हजार किसान बेच चुके धान

जानकारी के अनुसार जिले में पिछली बार धान विक्रय करने 1 लाख 4 हजार 968 किसानों ने 1 लाख 20 हजार 7 हेक्टेयर का पंजीयन कराया था। इस बार धान बेचने के लिए 1 लाख 10 हजार 824 किसानों ने पंजीयन कराया है। इन किसानों का रकबा 1 लाख 19 हजार 135 हेक्टेयर है जिले में इन पंजीकृत किसानों से 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू किया जा चुका है, इनमें जिले के 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक 13 हजार 354 किसानों के द्वारा धान विक्रय किया जा चुका है।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रभारी सीईओ हृदेश शर्मा के अनुसार किसानों को भुगतान के लिए धान खरीदी के अनुपात प्रतिदिन राशि पहुंच रही है। कलेक्टर ने समितियों में  धान के आवक को देखते हुए उपार्जन केन्द्रों मे जाम की स्थिति निर्मित न हो एवं धान खरीदी कार्य सतत रूप से जारी रहे, इसके लिए राईस मिलर्स को शीघ्र धान का उठाव करने कहा गया है। कलेक्टर के निर्देश पर  जिले के विभिन्न उपार्जन केद्रों में रखे 57102 मीट्रिक टन धान में से 1238 मे. टन धान का उठाव भी मिलर्स के द्वारा किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news