दुर्ग

मार्केटिंग में नवीनतम प्रवृत्तियां विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार
28-Nov-2023 2:06 PM
मार्केटिंग में नवीनतम प्रवृत्तियां विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 28 नवंबर।
भारती विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा  मार्केटिंग में नवीनतम प्रवृत्तियां विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया है। प्रबंधन संकाय ने बीबीए, एमबीए, बीकॉम, एम. और बीकॉम एलएलबी छात्रों के लिए बीकॉम, मार्केटिंग रणनीतियों, नए ग्राहकों को आकर्षित करने और उनसे संपर्क करने की रणनीति, मार्केटिंग रुझान और इसके पीछे के विचारों की गहरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वर्चुअल वेबिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम की संयोजक एचओडी डॉ. नम्रता गेन और सह-संयोजक प्रबंधन विभाग की प्रियंका साहू थीं।

वेबिनार का उद्देश्य प्रबंधन, अनुसंधान, शिक्षा और बाजारों यानी निगमों में बड़े खिलाडिय़ों के क्षेत्र में करियर को शामिल करना है। मार्केटिंग की अवधारणा केवल उद्योगों तक ही सीमित नहीं है, हालांकि यह लक्षित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अविश्वसनीय रणनीति को बढ़ाने में मदद करती है। वेबिनार की मुख्य वक्ता डॉ. निधि राज गुप्ता, सहायक थीं। क्रिस्टु जयंती कॉलेज, बैंगलोर ने ऑडियो और वीडियो के संदर्भ में अनुभवात्मक लाइव उदाहरणों से अवगत कराया और पूरे उत्साह से भाग लिया।

तकनीकी समझ वाले युग में विपणन रणनीतियों को विकसित करने के लिए और अद्यतन जानकारी और विपणन के रुझानों के महत्व के बारे में बताया। सोशल मीडिया का उचित उपयोग आज के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य को पूरा करने में मदद कर सकता है।

आरंभ में विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. आलोक भट्ट ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर  विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य, शोधार्थी और विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news