महासमुन्द

नुक्कड़ नाटक-रैली से ग्रामीणों को करेंगे जागरूक
15-Dec-2023 2:50 PM
नुक्कड़ नाटक-रैली से ग्रामीणों को करेंगे जागरूक

10 गांवों में रासेयो स्वयंसेवकों की टीमें रवाना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 दिसंबर।
यूनिसेफ  छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम संपर्क फेस 02 सुरक्षित पारा सुरक्षित लईकामन के अंतर्गत डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी तथा अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिशा निर्देश एवं शुभकामनाएं देकर 14 दिसंबर को महासमुंद ब्लॉक के 10 गांवों में अलग-अलग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के स्वयंसेवकों की टीम को रवाना किया गया। 

स्वयं सेवकों में अनुशासन ग्रुप गायत्री चंद्राकर शांत्रीबाई कॉलेज के नेतृत्व में एवं दल नायक कमलेश नागवंशी, उप दल नायक राहुल पाल के द्वारा गांव के लोगों से संपर्क किया गया। जिसमें ग्राम मचेवा एवं परसकोल के सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक से मिलकर जानकारी ली गई। 

इस दौरान गांव में दीवारों पर बाल अधिकार बाल श्रम, महिलाओं से संबंधित नारों का लेखन किया गया। गुड टच बैड टच पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इसी तरह ग्रुप 2 मणिकर्णिका ग्रुप ने दल नायक रीना साहू, उप दल नायक दीपा साहू ने ग्राम भुरका एवं लाफिनकला में रैली निकाली तथा शाला त्यागी बच्चों को स्कूल जाने प्रेरित किया। 

इसी तरह दल क्रमांक 03 कर्तव्यनिष्ठ ग्रुप के निर्मल बंजारे श्याम बालाजी बी एड कॉलेज महासमुंद एवं दलनायक प्रवीण कुमार उप दल नायक ईशा पटेल ने ग्राम बम्हनी एवं परसटठी गांव में जाकर आंगनवाड़ी में बच्चों को खेल सिखाया। ग्रुप 04 आमतनिर्भर ग्रुप ने अजय कुमार राजा के नेतृत्व एवं दल नायक गोपी सिन्हा उप दल नायक रोशनी राजपूत के साथ  ग्राम बरोंडा बाजार के प्रमुख लोगों से मिलकर नुक्कड़ नाटक रैली नारा लेखन का कार्य किया। ग्रुप पांच में प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका चक्रधारी एवं दल नायक प्रियांशु तिवारी, उप दल नायक पूर्णिमा साहू ने लाफिन खुर्द  में बाल अपराध पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। ग्रुप 6 प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी चुम्मन लाल निषाद एवं दल नायक नील कमल चौधरी, उप दल नायक सत्यवान पटेल ने ग्राम साराडीह एवं बेलसोंडा में बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अधिकारों पर नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन किया। 

सभी ग्रामों का निरीक्षण डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद एवं नोडल प्रभारी ग्राम संपर्क अभियान द्वारा किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news