महासमुन्द

सतनामी समाज ने निकाली संदेश यात्रा, सर्व समाज के जिलाध्यक्षों का सम्मान
17-Dec-2023 2:48 PM
 सतनामी समाज ने निकाली संदेश यात्रा,  सर्व समाज के जिलाध्यक्षों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 दिसंबर।
गुरु घासीदास जयंती से पहले शहर में बाबा के संदेशों प्रचार-प्रसार करने के लिए सतनामी समाज ने शनिवार को संदेश यात्रा निकाली। यह यात्रा बेमचा रोड से निकली और बागबाहरा रोड स्थित शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में समाप्त हुई। इसके बाद शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में मंचीय कार्यक्रम हुआ, जिसमें समाज द्वारा सर्व समाज के जिलाध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

मालूम हो कि मनखे-मनखे एक बरोबर का विचार देने वाले गुरु घासीदास बाबा की 267वीं जयंती के अवसर पर उनके विचारों को जन.जन तक प्रचार-प्रसार करने के लिए सतनामी समाज महासमुंद द्वारा सामाजिक संगठनों, अधिकारी-कर्मचारी व समाजजनों के सहयोग से संदेश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा साधु संतों की अगुवाई में पंथी नृत्य दल, सतनाम अखाड़ा दल के साथ नगर भ्रमण करते हुए बाबा के संदेशों का प्रचार-प्रसार करते हुए शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन पहुंची। यात्रा में समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस दौरान शहर के अलग.अलग स्थानों में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा यात्रा का आतिशबाजी और फूलों के साथ स्वागत किया गया। समाजजनों ने भी स्वागत को सहर्ष स्वीकार किया। 

नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने नगर पालिका के समक्ष यात्रा का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। उन्होंने यात्रा में शामिल समाज प्रमुखों को माला पहनाई। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का जो संदेश दिया है उस पर आज सभी चल रहें हैं जो समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बाबा के संदेशों का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए और सबको एक साथ मिल जुलकर रहना चाहिए। इस दौरान पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, पार्षद महेंद्र जैन, मीना वर्मा, हाफिज कुरैशी, भाजपा नेता सतपाल पाली, एमआर विश्वनाथन सहित बड़ी संख्या पालिका के पार्षद और पूर्व पार्षदगण और अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news