महासमुन्द

धान बोनस निकालने भीड़, बैंक में अव्यवस्था, किसानों का चक्काजाम
28-Dec-2023 2:38 PM
धान बोनस निकालने भीड़, बैंक में  अव्यवस्था, किसानों का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 दिसंबर।
किसानों के खाते में दो साल का धान बोनस राशि अंतरित होने के बाद से ही जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने किसानों की बंपर भीड़ लग रही है। सहकारी बैंक के साथ ही अन्य बैंकों में भी यही स्थिति है। प्रोत्साहन राशि के अलावा किसान खरीफ  फसल बिक्री की राशि भुगतान के लिए भी बड़ी संख्या में बैंक पहुंच रहे हैं। भीड़ इतनी है कि कल बैंक प्रबंधन को बैंक के प्रवेश ग्रील गेट को बंद करना पड़ा।

राशि निकालने सहकारी बैंक आए किसानों का कहना है कि यहां बैंक प्रबंधन ने राशि आहरण का कोई ठोस प्रबंध नहीं किया है। बैंक के बाहर केवल दो काउंटर संचालित हो रहे हैं, जिसमें से एक में पासबुक में एन्ट्री हो रही है तो दूसरे से भुगतान हो रहा है।

किसानों ने बताया कि महिलाओं के लिए अलग से काउंटर नहीं है, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में बैंक के दो-चार चक्कर लगाने के बाद ही राशि निकल रही है।  
जानकारी अनुसार सहकारी बैंक आने वाले अनेक किसान एटीएम का उपयोग नहीं कर पाते हैं। लिहाजा राशि निकालने जिला सहकारी बैंक के काउंटर में किसानों की बंपर भीड़ लगी हुई है। बैंक के पास ही स्थित एटीएम का उपयोग किसान न के बराबर कर रहे हंै। पूछने पर किसानों ने बताया कि उनका एटीएम कार्ड तो बना है पर उन्हें चलाना नहीं आता। अत: एटीएम का इक्का-दुक्का लोग ही उपयोग करते रहे। 

जिला सहकारी बैंक के नोडल जीएन साहू ने बताया कि कल लगभग साढ़े सात हजार किसानों ने कैश निकाला है। कैश निकालने वाले किसानों के अलावा यहां एंट्री करने वाले तथा अन्य कार्यों से आने वाले किसानों की वजह से 2-3 दिन के भीतर भीड़ कम हो जाएगी।

मालूम हो कि सुशासन दिवस पर दो साल का बकाया बोनस को देने राज्य सरकार ने घोषणा की थी। जिसे पूरा करते हुए सरकार ने प्रदेश के 11 लाख 76 हजार आयोजित 815 किसानों के खाते 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ सीधे अंतरित की है। इसमें जिसमें जिले के 1 लाख 72 हजार 366 किसानों के खाते में 25 दिसंबर को 352 करोड़ रुपए अंतरित की गई।

गाडिय़ों की कतारें
बैंक में अव्यवस्था को लेकर कल झलप के किसानों ने भी चक्काजाम कर दिया। वहां भी कल सुबह से ही विभिन्न बैंकों के एटीएम में कैश की एकाएक किल्लत हो गई। ऐसे में किसान बैंक पहुंचते रहे। प्रोत्साहन राशि निकालने दूर-दराज से किसान सुबह से ही यहां पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। अंतत:जिला सहकारी बैंक शाखा झलप में राशि नहीं होने से नाराज कृषकों ने कल बुधवार की शाम लगभग 4.15 बजे एनएच.53 में चक्काजाम कर दिया। लगभग आधे घंटे तक किसान सडक़ पर बैठे रहे। 

इसके चलते सडक़ के दोनों ओर 2-2 किमी तक वाहनों की कतार लग गई। जानकारी के अनुसार सहकारी बैंक शाखा झलप में किसान राशि निकालने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें शाखा
में राशि खतम होने की जानकारी मिली। इससे नाराज किसानों ने हंगामा करते हुए नेशनल हाइवे में जाकर बैठ गए। खबर पाकर तहसीलदार युवराज साव मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को काफी समझाया लेकिन वे नहीं माने। इस बीच कैश वेन बैंक पहुंचने की जानकारी मिली। जिसके बाद किसान स्वमेव मार्ग से हटकर बैंक पहुंचने लगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news