महासमुन्द

गौरव पथ के लिए काटे जा रहे पेड़
28-Dec-2023 3:42 PM
गौरव पथ के लिए काटे जा रहे पेड़

पेड़ों को स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करें-डॉ. पाणिग्राही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 28 दिसंबर। पिथौरा नगर पंचायत द्वारा मुरई धोवा नाला से लहरोद पड़ाव तक गौरव पथ निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। प्रथम चरण में हरे भरे पेड़ों की कटाई शुरु हो चुकी हैं। हरे भरे पेड़ों की कटाई की जानकारी मिलते ही  ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा विरोध दर्ज किया है ।

पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रीन केयर के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र गुप्ता से बात कर इसे तत्काल रोकते हुए पेड़ों को जड़ मिट्टी समेत उखाडक़र अन्यत्र स्थानांतरित कर पुनर्रोपित करने की मांग की।

बातचीत के दरमियान डॉ. पाणिग्राही ने कहा कि पुनर्रोपित की प्रक्रिया दुर्ग ,भिलाई ,कुम्हारी में सफलता पूर्वक की जा चुकी है । हाल ही में महासमुंद में बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज की जद में आ रहे 25  स्वस्थ पेड़ों को शिफ्टिंग करने का कार्य शुरू हो चुका है । अत: पर्यावरण  की इतनी बड़ी क्षति न करें ।

पाणिग्राही ने कहा कि मंैने स्वयं इस कार्य हेतु फील्ड प्रशिक्षण लिया है । दुर्ग में 200 से अधिक पेड़ों के स्थानांतरण एवं पुनर्रोपित करने में भी मेने सहयोग दिया है । दुर्ग का परिणाम 95 फीसदी सफल है। महासमुंद बेलसोंडा के 25 वृक्षों  को चिन्हित करने से लेकर प्रथम अर्जुन वृक्ष को पुनर्रोपित करते तक मैं 2 दिन तक मैदान में डटा रहा। पिथौरा में भी  आवश्यकता पड़ी तो मैं अपने ज्ञान अनुभव एवम प्रशिक्षण का निस्वार्थ निशुल्क सेवा देने अग्रसर हूं। हमारा एक मात्र उद्देश्य है पर्यावरण नुकसान  न हो । पेड़ पौधे हरियाली बचे, प्राकृतिक सौंदर्य बना रहे। साथ ही देश में अनेक स्थानों में ट्री ट्रांसप्लांट करने वाले प्रोफेशनल  विशेषज्ञ का पता भी मेरे पास है। यदि पालिका चाहेगी तो  हम उन्हें भी बुलाएंगे।

 सीएमओ श्री गुप्ता  ने कहा- मैं अभी बाहर हूं, 31 दिसंबर को आऊंगा तो बात करेंगे।  मैंने निवेदन किया- आपके आते तक वृक्ष नहीं कटना चाहिए। सीएमओ गुप्ता ने वादा किया कहा है-नहीं कटेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news