महासमुन्द

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गांव में, योजनाओं की दी जानकारी
28-Dec-2023 4:02 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गांव में, योजनाओं की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 दिसंबर।
बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा महासमुंद विकासखंड की ग्राम पंचायत अमलोर,चुहरी, पासिद और अचानकपुर में पहुंची। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन प्रचार रथ का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला,प्रधानमंत्री मातृ वंदना, आयुष्मान भारत, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने फार्म भराए गए एवं पंजीयन भी किया गया। 

इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी.मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news