महासमुन्द

शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने निर्देश
01-Jan-2024 4:42 PM
शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,1 जनवरी। गत दिवस कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त आबकारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में आबकारी राजस्व की सुरक्षा तथा आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्यवाही बाबत कड़े निर्देश दिये गये।

शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु क्षेत्र में लगातार छापेमारी करने तथा पुलिस विभाग से आवश्यक समन्वय कर संयुक्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 31 दिसंबर तथा नववर्ष पर मदिरा के अवैध संव्यवहार पर रोक लगाये जाने हेतु कड़ी चौकसी रखने तथा होटल ढाबों की जांच हेतु निर्देश दिये गये सभी प्रभारी अधिकारियों को मदिरा दुकानों की सतत जांच कर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। मदिरा दुकानों में ओवर रेटए मिलावट तथा निर्धारित विक्रय सीमा से अधिक मात्रा में मदिरा विक्रय करते पाये जाने पर जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए सेवा से निष्कासित कर ब्लैकलिस्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त बैठक में सहायक जिला आबकारी अधिकारी तथा समस्त वृत्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news