महासमुन्द

बेलसोंडा स्कूल में वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह
01-Jan-2024 5:00 PM
बेलसोंडा स्कूल में वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 1 जनवरी। समीपस्थ ग्राम बेलसोंडा के शासकीय प्राथमिक शाला में वार्षिकोत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सरपंच भामिनी पोखन चंद्राकर व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अध्यक्षता प्रकाश साहू ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य शोभा सिंह देव, विजया देशमुख, संकुल समन्वयक सुरेश पटेल, मीडिल स्कूल के प्रधान पाठक अश्वनी शर्मा, भोलाराम चंद्राकर, पंच त्रिवेणी चंद्राकर, सरस्वती साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष उषा देवांगन व संस्था की प्रधान पाठिका रेखा चंद्राकर उपस्थित थे।

कार्यक्रम में बच्चों ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

सुआ गीत, मेरे प्यारे वतन की प्रस्तुत ने सबका मन मोह लिया। तेरी उंंगली पकड़ के चलाए छोटी सी बालिका लिशिका साहू की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम को सरपंच भामिनी चंद्राकर व शोभा सिंह देव ने संबोधित किया। छात्र छात्राओं ने मेढक दौड़, बोरा दौड़, बुक बैलेंस और कुर्सी दौड़ जैसे विभिन्न प्रकार के खेलकूद में हिस्सा लिया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

                शासकीय बालक प्राथमिक शाला बेलसोंडा की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंच प्रकाश साहू व आभार प्रदर्शन संस्था प्रमुख रेखा चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका नेहा चंद्राकर, सीता शर्मा, लीना चंद्राकर, चित्ररेखा गहरवार, लीना चंद्राकर, रसोईया पुन्नी यादव, मीना धीवर, पुष्पा चंद्राकर, चंदा चंद्राकर, चमेली साहू, सफाई कर्मचारी टिकेश्वरी धीवर आदि का योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news