महासमुन्द

नए कानून के खिलाफ ड्राइवरों ने खोला मोर्चा, ऑटो चालकों का समर्थन
02-Jan-2024 3:30 PM
नए कानून के खिलाफ  ड्राइवरों ने खोला मोर्चा, ऑटो चालकों का समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 जनवरी।
नए हिट एंड रन कानून के विरोध में सोमवार से बस चालकों के हड़ताल के चलते सभी रूटों के यात्री परेशान हैं। गंतव्य के लिए निकले यात्रियों को या तो बैरंग लौटना पड़ रहा है, या फिर निजी वाहन अथवा ट्रेन से सफर करने की मजबूरी है। बहरहाल तीन दिनों तक प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते बसों के पहिए थमे रहने की खबर है। महासमुंद में बस चालकों का समर्थन आटो चालकों ने दिया है। जिसके कारण कल सोमवार को यात्रियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

मालूम हो कि जिला मुख्यालय महामसुंद से सरायपाली, बागबाहरा, राजिम, खम्हरिया, सिरपुर, रायपुर, बलौदाबाजार आदि स्थानों के लिए करीब ढाई सौ से अधिक बसें चलती हैं, लेकिन अचानक हड़ताल पर चले जाने से वैकल्पिक व्यवस्था के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है। परिवहन विभाग के अनुसार एकाएक हड़ताल पर जाने के कारण कोई व्यवस्था नहीं हुई है। विभाग का कहना है कि यह प्रदेशव्यापी मामला है इसलिए उच्चाधिकारी ही इस ओर ध्यान देंगे।

इस संबंध में चालकों का कहना है कि हिट एंड रन अधिनियम के तहत दोषी चालकों को 10 वर्ष कैद व 7 लाख रुपए अर्थदंड देना होगा। कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता। यदि किसी कारण से दुर्घटना हो जाती है तो आक्रोशित भीड़ से बचने के लिए ड्रायवरों को घटना स्थल से भागना पड़ता है। यह अधिनियम चालकों के साथ अन्याय है। इसलिए सरकार को अधिनियम में संशोधन करना पड़ेगा। सरकार नहीं मानती तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। 

चालकों का कहना था कि यदि उनके पास इतनी बड़ी धन राशि रहती तो वे ड्रायवरी छोडक़र कोई व्यापार करते। मजबूरी में लोग इस व्यवसाय से जुड़े हंै। कभी भी समय पर चालक-परिचालकों को भुगतान नहीं मिल पाता और वेतन बहुत ही कम है। ऐसे में चालकों के लिए अन्याय पूर्ण कानून में संशोधन करना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news