महासमुन्द

नशे में मिला मुक्तिधाम में तैनात कर्मी, निलंबित
04-Jan-2024 3:30 PM
नशे में मिला मुक्तिधाम में  तैनात कर्मी, निलंबित

शिकायतों के बाद नपाध्यक्ष व सीएमओ ने किया निरीक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 जनवरी।
शहर के भलेसर रोड स्थित राजामठ मुक्तिधाम में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा और सही रखरखाव नहीं होने की लगातार  मिल रही शिकायत के बाद कल बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने औचक निरीक्षण किया। मुक्तिधाम में पसरी गंदगी  और परिसर में शराब की खाली शीशियों को देख अध्यक्ष ने प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। मौके पर ड्यूटी पर कर्मी को नशे की हालत में  देख उन्होंने उक्त कर्मी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्हें मुक्तिधाम परिसर में फैली गंदगी की सफाई करा स्वच्छता प्रभारी को नियमित सफाई होती रहें इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने के लिए आने वाले नागरिकों से परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि परिसर में जगह. जगह डस्टबिन लगाए गए हैं इधर.उधर कचरा फेंकने की बजाए वे डस्टबिन का उपयोग कचरा डालने के लिए करें। पानी बोतल, पाऊच, झिल्ली, पन्नी आदि को परिसर में फेकने की जगह डस्टबिन में डाले। इस दौरान उनके साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, जल कार्य प्रभारी सिताराम तेलक, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, सफाई विभाग कर्मी मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news