महासमुन्द

केजुवां-कसलबा पहुंचा विकसित भारत संकल्प प्रचार रथ
04-Jan-2024 4:05 PM
 केजुवां-कसलबा पहुंचा विकसित भारत संकल्प प्रचार रथ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,4 जनवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत प्रचार रथ केन्द्र शासन की योजनाओं की जानकारी और संदेश को लेकर गत दिवस  विकासखण्ड सरायपाली के ग्राम पंचायत केजुवां और कसलबा में पहुंचा। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली ने सभी को विकसित भारत के संकल्प को दोहरा कर इसका शुभारंभ किया। सीईओ सरायपाली अमित कुमार हालदार ने केन्द्र शासन की सभी योजनाओं के शत प्रतिशत लाभ के लिए जागरूक हो कर इसमें सहभागिता देने के लिए जनसमुदाय को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल सरायपाली ने इस शिविर के उद्देश्य और योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।

ग्राम पंचायत केजुवां के शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी, मेरी जुबानी के अंतर्गत जन समुदाय के बीच योजना से मिलने वाले प्रत्यक्ष लाभ को बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के हितग्राहियों में सोनिया पारेश्वर, मोंगरा चौहान, लक्ष्मी बरिहा, आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों नीलकुंवर चौहान, घासीराम नाग, हेमाद्रि नाग, प्रेरणा सिदार, पीएम उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों में गोमती नायक, जयमोती, कृषि विभाग के लाभार्थियों में दीनानाथ नायक, रमेश पटेल, केशव नायक, स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं के लाभार्थियों में जमुना मांझी, संपत्ति साहू, एनआरएलएम के हितग्राहियों सोनिया, अहिल्या, पीएम आवास योजना केतन, विशाल, सविता मांझी ने अपनी कहानी को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा झरना साहू, हेमकुमारी, भोजमोती प्रधान का गोदभराई तथा कायरा विशाल का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया।

ग्राम पंचायत कसलबा में इस शिविर के आयोजन हेतु निर्धारित समय दोपहर 2 बजे इसे प्रारंभ किया गया। शासकीय मिडिल एवं प्राथमिक स्कूल कसलबा, बड़ेपंधी के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। बालिकाओं ने शिक्षा विभाग द्वारा दिए जा रहे बालिका आत्म-सुरक्षा प्रशिक्षण को मंच पर प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। अतिथियों द्वारा प्रोत्साहित करते हुए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को तैयार करने में सहयोगी शिक्षकों को मंच पर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में प्रदीप साहू मण्डल अध्यक्ष बलौदा ने अपने उद्बोधन में जनता के सभी मांगों पर ध्यान देते हुए प्राथमिकता के क्रम में राज्य शासन से समन्वय स्थापित कर योजनाओं के लाभ के लिए संकल्प के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने जनसमुदाय के बीच के किसी भी जनहित के कार्य के लिए तत्परता से पूर्ण सहयोग हेतु वचन दिया। केंद्र सरकार के सभी योजनाओं के लाभ लेने के लिए जागरूक किया। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र चौधरी ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री के समग्र विकास के साथ भारत देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत निर्माण के संकल्प के प्रति सहयोग और समर्पण हेतु संदेश दिया। इन शिविरों में सतत रूप से सहभागी बने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को सहृदय धन्यवाद दिया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी बीआरसीसी सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल ने किया।

इन शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सरायपाली के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश चौधरी,प्रदीप साहू, रिंकू उबोवेजा, नरेंद्र प्रधान, नेपाल बिशी, विजय प्रधान, जयशंकर प्रधान, मनोज प्रधान, संतलाल जगत, उपसरपंच कसलबा, संजय गिरी, रेशमलाल सिदार, दीनानाथ नायक, मनोहर खाखा, प्रभावती मांझी, सरपंच केजुवां, मधु नेताम उपसरपंच सहित जनसमुदाय इस कार्यक्रम के सहभागी बने।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news