महासमुन्द

गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
05-Jan-2024 3:23 PM
गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

 स्टॉल का अवलोकन करते बच्चों का अन्नप्राशन भी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,5जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव कल महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम  लाफिनखुर्द, लाफिनकला, भलेसर व कनेकरा, बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लमकेनी, बसना अंतर्गत ग्राम पंचायत जगत, सरायपाली में  कनकेवा, पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम अरण्ड पहुंची। यहां शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी और लाभ दिया गया। ग्राम कनेकेरा में  महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, ग्राम पंचायत जगत में बसना विधायक सम्पत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं ग्राम लमकेनी में पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, जनपद अध्यक्ष बागबाहरा स्मिता हितेश चंद्राकर, अलका चंद्राकर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि बतौर मुख्य  अतिथि शामिल हुए। शिविर में अतिथियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामवासियों को  जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही हितग्राहियों से चर्चा कर शासन से मिल रहे सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

अतिथियों ने स्टॉल का अवलोकन करते हुए बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया। अपने उद्बोधन में शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।शिविर में मोदी सरकार की गारंटी वाली प्रचार रथ से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी  डिजिटल स्क्रीन, फ्लेक्स और पोस्टर के माध्यम से जन.जन तक पहुंचाई जा रही है। शिविर में आए गए ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवासए उज्ज्वला  योजनाएं जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया।

शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपीए शुगर की जांच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

गौरतलब है कि जिले के चिन्हित ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

 शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news